3000 दीपों की श्रृंखला से जगमगाया ग्राम गोइंदा हुई मतदाता जागरूकता की अनूठी पहल,एसडीएम, सीईओ ने किया प्रेरित
3000 दीपों की श्रृंखला से जगमगाया ग्राम गोइंदा हुई मतदाता जागरूकता की अनूठी पहल,एसडीएम, सीईओ ने किया प्रेरित
आरंग
कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे एवं जिला सीईओ अविनाश मिश्रा के निर्देशन में ग्रामीणों ने 3000 दीपों की श्रृंखला से मतदान दीप एवं निर्वाचन लोगों तथा मोर गोईंदा मोर रायपुर लिखकर मतदाता जागरूकता का अनूठा संदेश दिया। वही इस अवसर पर उपस्थित रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम आरंग डॉक्टर अतुल विश्वकर्मा ने समस्त ग्राम वासियों की इस जागरूकता पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपके द्वारा शत प्रतिशत मतदान का संदेश अवश्य ही मतदान के प्रतिशत को बढ़ाएगा उन्होंने इस पहल को दिवाली की तरह ही लोकतंत्र का त्योहार बताया,
वही मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुमार सिंह लहरे ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जिस प्रकार से गोइंदा वासियों ने मतदान को महादान बताते हुए 3000 दीपों की श्रृंखला से प्रस्तुत किया है वह अवश्य ही जिले के लिए भी प्रेरित करने वाला होगा। तथा तहसीलदार राममूर्ति दीवान, नायब तहसीलदार एन एस पीस्दा, सृजल साहू ने भी 100 प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर स्वीप प्रभारी शिक्षक गण महेंद्र कुमार पटेल एवं अरविंद कुमार वैष्णव ने जागरूकता नारे *मतदान आ करे बर देश ला गढ़े बर* आदि के साथ स्वीप गतिविधियों को संपन्न किया। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में सरपंच संतोष कुमार साहू सचिव गोवर्धन साहू, रोजगार सहायक कामतू राम साहू, महेश निषाद, बीएफटी जितेंद्र साहू, कोटवार शुभम देवदास, पंच शिवकुमार दुजराम, रमशिला यशोदा, चमन पटेल, उत्तरॉ पटेल, नोमिन, दिव्या, भारती, ह्यूमन साहू, प्रीति, डोमिन साहू, लीलाराम, टोलाराम, चोलाराम एवं बहुत अधिक संख्या में समस्त ग्रामवासी, महिलाएं, युवा एवं वरिष्ठ जनों की सहभागिता रही।