आबकारी विभाग रायपुर द्वारा 50.17 लीटर अवैध मदिरा जप्त 03 आरोपियों को भेजा जेल दाखिल
आबकारी विभाग रायपुर द्वारा 50.17 लीटर अवैध मदिरा जप्त 03 आरोपियों को भेजा जेल दाखिल
अचार संहिता के बाद से अब तक लाखों की शराब जप्त
सुरेन्द्र जैन/ धरसीवा
सचिव सह आबकारी आयुक्त श्री महादेव कावरे के निर्देशानुसार, कलेक्टर श्री सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे के दिशा-निर्देश में एवं उपायुक्त आबकारी श्रीमती मंजूश्री कसेर के मार्गदर्शन में जिला रायपुर के आबकारी टीम के द्वारा विधान सभा निर्वाचन 2023 में अवैध मदिरा के धारण / विक्रय / परिवहन की सूचना पर त्वरित् विधिवत् प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 30/10/2023 को 31 छापामार कार्यवाही कर 27 व्यक्तियों के खिलाफ अपराधिक प्रकरण कायम किये गये है। भण्डारपुरी थाना खरोरा निवासी जानू प्रसाद मिरी से 97 पाव देशी मदिरा मसाला, बुडेरा थाना खरोरा निवासी गीता बजारे से 71 पाव देशी मदिरा मसाला, देवगांव थाना खरोरा निवासी कुंवर लाल पारधी से 51 पाव देशी मदिरा मसाला, भरेगाभाठा निवासी शैलेन्द्र साहू से 23 पाव मेक्डावल नंबर व्हिस्की, बुडेरा थाना खरोरा निवासी गणेश हिरवानी से 24 पाव देशी मदिरा मसाला जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत् कार्यवाही की गई। उक्त छापामार कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षकगण सुश्री प्रीति कुशवाहा, श्री दिलीप प्रजापति श्री प्रकाश देशमुख एवं सुश्री स्वर्णकार का महत्वपूर्ण योगदान रहा। आचार संहिता के दौरान होटल एवं ढाबों में लगातार छापा मार कार्यवाही कर प्रकरण कायम किये जा रहे है रेल्वे स्टेशन एवं बस स्टैण्ड की लगातार जांच की जा रही है। दिनांक 09/10 /2023 को आदर्श आचार संहिता लगने के पश्चात् से आबकारी विभाग द्वारा कुल 156 प्रकरण पंजीबद्ध कर कुल 158 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे कुल 653.09 बल्क लीटर मदिरा (जिसका बाजार मूल्य लगभग 436182 रूपये) तथा 14 दोपहिया वाहन (जिसका बाजार मूल्य 614000 रूपये) जप्त किया गया है।
जिले में शराब एवं मादक पदार्थों के अवैध विक्रय, परिवहन एवं धारण पर रोकथाम हेतु शिकायत दर्ज कराये जाने हेतु टेलीफोन नंबर 0771-2428201 एवं टोल फ्री नंबर 14405 जारी किया गया है जिसमें कोई भी आम नागरिक शिकायत कर सकते है जिस पर त्वरित कार्यवाही की जायेगी।