लोकतंत्र स्वस्थ रहे इसके लिए शतप्रतिशत मतदान आवश्यक_डा राय - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

लोकतंत्र स्वस्थ रहे इसके लिए शतप्रतिशत मतदान आवश्यक_डा राय

 लोकतंत्र स्वस्थ रहे इसके लिए शतप्रतिशत मतदान आवश्यक_डा राय



आरंग

  निर्वाचन  जिला कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे एवं रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम आरंग डा अतुल विश्वकर्मा के निर्देशन में  हैप्पी वोटिंग कैंपेन के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आरंग मै चलाया गया  जिसमें डॉक्टर के एस राय ने सभी स्टाफ एवं  आए हुए नागरिकों को प्रेरित करते हुए कहा की जिस प्रकार व्यक्ति को स्वस्थ एवं मजबूत रहने के लिए स्वास्थ्य केंद्र की आवश्यकता होती है वैसे ही लोकतंत्र स्वस्थ हो और मजबूत बने इसके लिए शत प्रतिशत मतदान अत्यंत आवश्यक है। वहीं इस अवसर पर स्वीप प्रभारी शिक्षक गण महेंद्र पटेल एवं अरविंद वैष्णव ने सभी को निष्पक्ष एवं प्रलोभन रहित मतदान की शपथ दिलाते हुए जागरूकता नारो के साथ आगामी 17 नवंबर को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर दीपक मीरे बीपीएम, सविता साहू बीईटीओ, महेश चंद्राकर बीईई, सुपरवाइजर व ग्रामीण सहायक चिकित्सा के चिकित्सक गण रूनू दत्ता, पी आर साहू, आरके साहू, मुकुंद बेडेकर, हुलसी वर्मा, सुमन साहू, एम गायकवाड, रिंकी जैन, भावना तिवारी, भारती साहू ,प्रतिभा साहू, रोशनी पाट्रे देव सिंह मरकाम, हरिश्चंद्र ध्रुव,  शरदचंद्र बढ़ई, नीला विश्वास, श्वेता सिंह, तारा साहू, प्रभाती कर्मकार,दिनेश साहू,लालजी,भावना कन्नौज,अभिषेक शर्मा आदि एवं भानसोज,कुरूद कुटेला,रीवा,भैंसा, छतेरा,मंदिरहसौद,गुल्लू के नागरिकों की सहभागिता रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads