श्याम बाजार दुर्गाउत्सव समिति ने दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
श्याम बाजार दुर्गाउत्सव समिति ने दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
आरंग
रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम डा अतुल विश्वकर्मा के निर्देशन में सार्वजनिक नव दुर्गोत्सव समिति गौरा चौरा श्याम बाजार आरंग ने निष्पक्ष लोकतांत्रिक मतदान शपथ लेकर आगामी विधानसभा चुनाव 17 नवंबर के लिए शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया, साथ ही स्वीप प्रभारी शिक्षक गण महेंद्र कुमार पटेल एवं अरविंद वैष्णव ने जागरूकता नारे एवं मतदाता जागरूकता जस गीत से सभी को मतदान में भाग लेने की अपील करते हुए मतदान को अपना अधिकार एवं नैतिक दायित्व भी बताया। इस अवसर पर आचार्य कमलनारायण शर्मा व दुर्गोत्सव समिति के संरक्षक अजय सच कपूर ने निर्वाचन आयोग की जागरूकता पहल की प्रशंसा करते हुए स्वीप टीम को धन्यवाद भी दिया एवं समिति अध्यक्ष धनेश साहू, उपाध्यक्ष मनीराम देवांगन, कोषाध्यक्ष मनोज देवांगन, एवं नंद कुमार पटेल, ओमप्रकाश साहू, रमेश देवदास, टिकेंद्र पटेल, करण साहू, कमल पटेल, लक्ष्मण तंबोली, सुभाष साहू, छोटू वर्मा, मुकेश साहू, यादराम साहू राजा साहू, सुजल ध्रुव, नीरज नामदेव, पवन पटेल,कैलाश साहू आदि एवं नारी शक्ति आरती सच कपूर, ममता नामदेव, गायत्री साहू, माया साहू, राजकुमारी देवांगन, वैष्णवी पटेल, रामकली पटेल, अमीषा पटेल, दामिनी पटेल, भावना पटेल, आदि एवं मोहल्ले वासियों की सहभागिता रही