भक्ति रस में डूबे भक्त नाचते गाते मां के जयकारे लगाते निकली विसर्जन शोभायात्रा
भक्ति रस में डूबे भक्त नाचते गाते मां के जयकारे लगाते निकली विसर्जन शोभायात्रा
सुरेन्द्र जैन /धरसींवा
नवरात्रि के नो दिन शक्ति की भक्ति में लीन रहे भक्तों ने मंगलवार को दशहरा पर्व मनाया समूचा क्षेत्र इस दौरान भक्तिरस में डूबा नजर आया.....सांकरा सिलतरा सोण्डरा सहित क्षेत्र के गांव गांव में मां दुर्गा की मनोरम झाँकियां ओर ज्वारे लेकर नृत्य करते महिलाएं और पुरुष वर्ग चल रहे थे गांव गांव में मां दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन एवं जवारे विसर्जन एवं श्रीराम रावण युद्ध की प्रस्तुति उपरांत रावण का दहन किया गया
सांकरा में तीन स्थानी पर इस बार मां दुर्गा की मनोहारी प्रतिमा विराजित की गई थी बजरंग चौक आजाद चोक दुर्गोत्सव समिति की मनोहारी झांकी के साथ भव्य शोभायात्रा बजरंग चोक से शुरू हुई जिसमें सर पर ज्वारा लिए महिलाएं नृत्य करते हुए मां की भक्ति में लीन होकर चल रही थी वहीं पुरुष वर्ग में बच्छे बूढ़े जवान सभी झूमते गाते जयकारा लगाते चल रहे थे
शोभायात्रा अटल चौक बाजार चोक होते महामाया मन्दिर पहुची यहां से बाजार चोक दुर्गोत्सव समिति की झांकी भी शोभायात्रा में शामिल हुई तीनो दुर्गोत्सव समिति की मनोहारी झांकियों के साथ जबारा सर पर लिए महिलाएं बच्चियां भी नृत्य करते मांगी तालाब पहुची जहां मा दुर्गा प्रतिमाओं एवं जबारा का विसर्जन किया गया