विदाई का क्षण पावन होता है_सीईओ लहरे
विदाई का क्षण पावन होता है_सीईओ लहरे
आरंग
मंगलवार को जनपद पंचायत आरंग मीटिंग हाल में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरिश्चंद्र वर्मा को अधिवार्षकी आयु पूर्ण कर लेने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुमार सिंह लहरे के नेतृत्व में भावभीनी विदाई दी गई। ज्ञात हो की एडिशनल सीईओ वर्मा ने सन 1983 में अपनी सेवा प्रारंभ की थी और 2019 में उनका मैनपुर से आरंग स्थानांतरण हुआ तथा 31 अक्टूबर 2023 को सेवानिवृत हुए,
इस अवसर पर उन्हें शाल एवं श्रीफल के द्वारा सम्मानित किया गया एवं सीईओ कुमार सिंह लहरें ने इस अवसर पर केक काटते हुए उनका मुंह मीठा कराया तथा कहा की विदाई का क्षण पावन होता है और वह अब उनकी अगली पारी के लिए उत्साह के साथ केक काटकर उन्हें विदा कर रहे हैं। इस अवसर पर अन्य सहभागी कर्मचारियों ने भी उनकी इस लंबी सेवा अवधि को बेदाग एवं निष्ठावान बताया तथा स्वीप प्रभारी शिक्षक महेंद्र पटेल एवं अरविंद वैष्णव ने स्वीप दोहों के साथ अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर एडिशनल सीईओ के के डहरिया, एसडीओ (RES) हरीश साहू, करारोपण, मनरेगा, ग्राम सचिव एवं एडीओ क्रमशः बाबूलाल ढिढ़ी, घनश्याम गिडोड़े,छत्रधारी सोनकर, तेजेश्वरी बघेल, योगेंद्र चंद्राकर, राज जोशी, भूपेंद्र जलक्षत्रि रोशनी तिवारी, नंदू नारंग, अशोक मिश्रा, राजकुमार श्रीवास, सत्यनारायण चंद्राकर, सेवानिवृत्ति अवध राम साहू, डीके महोबिया, रामाधार यादव, नरेश यादव धर्मेंद्र नायक, अनिल चंद्राकर, मोनिका यादव ,रुचिका साहू, अंजू निषाद, मधु महोबिया, कुलेश्वर देवदास, शिवकुमार साहू, पूरन कोसले, भुनेश्वर साहू, उमेश साहू, शशि यादव, शांति ध्रुव, सरोज यादव, शंकर साहू आदि की उपस्थिति रही।