दुर्गोत्सव पर कहीं कन्या भोजन,भंडारा, तो कहीं गरबा की धूम
अष्टमी में जगह-जगह हुआ मां दुर्गा की विशेष पूजा आराधना
दुर्गोत्सव पर कहीं कन्या भोजन,भंडारा, तो कहीं गरबा की धूम
आरंग
धर्म नगरी आरंग सहित अंचल के सभी ग्रामों में अष्टमी के अवसर पर मां दुर्गा की मंत्रोच्चार के साथ विशेष पूजा आराधना करते हुए भक्तों ने हवन पूजन किया। वही नगर के की दुर्गा पंडालों में नव कन्या भोजन तथा भोग भंडारा भी कराया गया। धार्मिक नगरी आरंग में प्रतिवर्ष दुर्गोत्सव को बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जाता है। विभिन्न दुर्गा पंडालों को बहुत ही भव्य और आकर्षक ढंग से रोशनी से सजाया जाता है।
साथ ही भक्तगण नौ दिनों तक माता दुर्गा की विशेष श्रृंगार ,पूजा आराधना के साथ-साथ दुर्गा स्थलों में अनेक मनोकामना दीप प्रज्वलित की जाती है। वही श्रद्धालुगण मां दुर्गा की पंडालों में नौ दिनों तक जस सेवा भजन कीर्तन कर माता को प्रसन्न किया जाता है। जगह-जगह मां दुर्गा में छप्पन भोग अर्पित किया जाता है।अनेक दुर्गा पंडालों में मनोकामना ज्योति प्रज्वलित हो रही है।जगह-जगह गरबा नृत्य का आयोजन किया गया है। जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु गरबा नृत्य में भाग ले रहे हैं। साथ ही संध्या जस झांकी भजन की किया जा रहा है।
वहीं अष्टमी के अवसर पर माता दंतेश्वरी मंदिर में विशेष हवन पूजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण, हवन पूजन,आहुति में भाग लिया।