मुरम माफिया द्वारा जनप्रतिनिधि से मिलीभगत कर बिना रायल्टी के लाखो रूपये डकार गये, ग्रामीण हुए उग्र,ग्राम सकरी का मामला - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

मुरम माफिया द्वारा जनप्रतिनिधि से मिलीभगत कर बिना रायल्टी के लाखो रूपये डकार गये, ग्रामीण हुए उग्र,ग्राम सकरी का मामला

 मुरम माफिया द्वारा जनप्रतिनिधि से मिलीभगत कर बिना रायल्टी के लाखो रूपये डकार गये, ग्रामीण हुए उग्र,ग्राम सकरी का मामला



अभनपुर

अभनपुर क्षेत्र बना मुरम माफियाओ का गढ़ वही जिले मे पदस्थ खनिज विभाग के अधिकारी के के गोलघोटे व खनिज निरिक्षण जागृत गायकवाड़ को लगातार शिकायत करने के बाद भी अधिकारीयों द्वारा कार्यवाही न करना मिलीभगत की ओर इशारा करता है।





इनके कार्यालय मे क्षेत्र मे हो रहे अवैध मुरम खनन पर कई शिकायत किये गये पर अधिकारीयों द्वारा आज तक कोई कार्यवाही नहीं किये जिससे क्षेत्र मे बेखौफ़ मुरम माफिया सक्रिय है आपको यह भी बता दे की खनिज निरीक्षक जागृत गायकवाक क्षेत्र मे लम्बे अरसे से पदस्थ है औऱ मुरम माफियों के साथ मिलकर सरकार को मिलने वाली रायल्टी बतौर राशि को हड़पने मे कोई कसर नहीं छोड़ा।


अभनपुर समीप खोला गाँव मे सरकारी चारगाह की जमीन, जल संसाधन की जमीन को तालाब सौदार्य करण के नाम पर दिये जो मुरम माफियों द्वारा आपसी मिलीभगत कर करोड़ो रूपये की मुरम निकाल कर सरकारी राजकीय कोष को मिलने वाली रायल्टी डकार गये। जिसकी शिकायत संचालक भौमिकी इंद्रावती भवन, रायपुर कलेक्टर व उच्च अधिकारीयों को जागरूक लोगो द्वारा दिये गये है साथ ही खनिज विभाग  के अधिकारीयों द्वारा क्षेत्र मे किये जा लापरवाही पर हाई कोर्ट बिलासपुर मे शिकायत लगाए जाने का मन बनाये जाने का बात भी सामने आया हैं।

वही मुरम माफिया इस कदर बेखौफ़ हो गयें हैं जो कलेक्टर रायपुर द्वारा आचार सहिंता पर अवैध खनन पर सख्त कार्यवाही करने की बात कही हैं पर जिले मे पदस्थ खनिज विभाग के ही अधिकारी, कलेक्टर द्वारा कही जाने वाली बातो को झुठलाने मे लगे हुए हैं।

 मिली जानकारी अनुसार अभनपुर समीप ग्राम सकरी मे मुरम माफियों द्वारा पंचायत प्रतिनिधि से आपसी साँथ गांठ कर लाखो रुपए का मुरम की राशि हड़पने मे लगे थे जो ग्रामवासियो द्वारा एक जुट होकर अभनपुर राजस्व अनुविभागीय अधिकारी जगन्नाथ वर्मा, तहसीलदार व खनिज विभाग के अधिकारी को सुचना दिये पर कार्यवाही मे लेटल्टीफी हुई जिससे ग्रामीण कमीशनऱ के साथ साथ मंत्रालय मे देने की बात कही, साथ ही अधिकारीयों की उदासीनता पर व निष्क्रियता पर सवाल उठाया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads