लोकतंत्र में मतदाता ही है भाग्य विधाता_ सीएमओ आरंग
लोकतंत्र में मतदाता ही है भाग्य विधाता_ सीएमओ आरंग
आरंग
रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम आरंग अतुल विश्वकर्मा के निर्देशन में हैप्पी वोटिंग मतदाता जागरूकता अभियान नगर पालिका आरंग में चलाया गया इस अभियान में सभी कर्मचारियों सहित आम जनों ने भी भाग लिया मुख्य नगर पालिका अधिकारी आरंग आरंग होरी सिंह ठाकुर ने लोकतंत्र के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक और एक 11 होते हैं जबकि व्यक्ति अकेला तो मतदाता है किंतु सबके साथ मिलकर शत प्रतिशत मतदान की दिशा में पहल से वह भाग्य विधाता बन जाता है।
उन्होंने इस अवसर पर सभी को निष्पक्ष प्रलोभन रहित मतदान की शपथ भी कार्रवाई वही स्वीप प्रभारी शिक्षक गण महेंद्र पटेल एवं अरविंद वैष्णव ने अनुभाग के निर्देशों को स्पष्ट करते हुए आदर्श आचार संहिता के पालन के लिए सभी को सचेत रहने के लिए कहा जागरूकता नारो से सब का उत्साह बढ़ाया इस अवसर पर कर्मचारी गण इंजीनियर इंदीवर दुबे, पोषण साहू, आर आई अनुभव साहू, अजय ध्रुव, मेहतरू राम साहू, लक्ष्मण पाल, राजेश साहनी,योगेंद्र साहू, सतीश साहू,सुरेंद्र साहू मन्नू तोंदरे,, कुमार ध्रुव, तान सिंह, रंजन कुर्रे, राजा बाबू साहनी, जया देवांगन, तरला सोनी,प्रज्ञा यादव, अंकिता चंद्राकर, मुरली साहू, अमित वर्मा, भावेश कोसले, घनश्याम चंद्राकर,पूजा गिलहरे,क्षमा साहनी आदि के साथ आदि के साथ अन्य नागरिक गणों की भी उपस्थित रही।