आँचलिक खबरें
आंचलिक खबर
देववृत नायक ने देवी मंदिर में टेका माथा,धरसीवा से टिकिट की दौड़ में सबसे आगे है नाम
बुधवार, 18 अक्तूबर 2023
Edit
देववृत नायक ने देवी मंदिर में टेका माथा,धरसीवा से टिकिट की दौड़ में सबसे आगे है नाम
सुरेन्द्र जैन /धरसींवा
पूर्व जनपद अध्यक्ष तिल्दा देववृत नायक ने बुधवार को प्रसिद्ध खपडी मढ़ी बंजारी में देवी मां के दर्शन कर माथा टेका।
देववृत नायक धरसीवा विधानसभा के रायखेड़ा के निवासी हैं और कांग्रेस से टिकिट के दावेदारों में सबसे ऊपर उनका नाम चल रहा है बीते 2018 लोकसभा चुनाव में भी उनका नाम लगभग तय हो चुका था लेकिन अंतिम समय मे श्रीमत्ति अनिता योगेंद्र शर्मा के नाम पर मुहर लगी थी।
Previous article
Next article