स्व सहायता समूह की महिलाओं ने लिया स्वालंबन प्रशिक्षण
स्व सहायता समूह की महिलाओं ने लिया स्वालंबन प्रशिक्षण
आरंग
आरुग किसान उत्पादक संगठन व गायत्री परिवार आरंग के संयुक्त तत्वाधान में स्वावलंबन प्रशिक्षण गायत्री शक्तिपीठ में आयोजित किया गया। जिसमें ग्लिसरीन ,साबुन, डब गुलाब, एलोवीरा चारकोल ,विभिन्न फ्लेवर मे फिनायल, वाशिंग पाउडर, अगरबत्ती,अमृतधारा बनाने का प्रशिक्षण चांपा के प्रशिक्षक मोहन हेमलता साहू द्वारा दिया गया। आरुग मार्ट के सदस्य ईश्वरी साहू ने बताया
यह प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य स्वावलंबी युवा एवं सबल राष्ट्र का निर्माण करना है।
इस अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ के प्रबंधक पवन कुमार साहू,आरुग मार्ट से ईश्वरी प्रसाद साहू, ओमप्रकाश सेन रूपेंद्र, पहचान महिला स्व समूह के अध्यक्ष श्रीमती हेमलता पटेल, सचिव शैलेंद्री धुरंधर ,त्रिवेणी जलक्षत्री ,गौरी निषाद, त्रिवेणी साहू सहित अन्य समूह की महिलाओं की उपस्थिति रही।सभी प्रशिक्षिकाओं ने प्रशिक्षण की प्रशंसा करते हुए आगे भी ऐसे प्रशिक्षण होते रहने की बात कहा।