चुनावी तैयारी को लेकर प्रशासनिक गतिविधियों हुई तेज,चुनाव को लेकर प्रशासनिक अमला सजग लगातार बैठकों का दौर जारी
चुनावी तैयारी को लेकर प्रशासनिक गतिविधियों हुई तेज,चुनाव को लेकर प्रशासनिक अमला सजग लगातार बैठकों का दौर जारी
चुनावी तैयारी के संदर्भ में कोटवार चेक पोस्ट एवं उड़न दस्ता की टीमों को दिए गए आवश्यक निर्देश
आरंग
रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम आरंग डॉ अतुल विश्वकर्मा ने लगातार बैठकों का दौर जारी रखते हुए कोटवारों को निर्देशित किया की हमारे आचरण एवं व्यवहार से आदर्श आचार संहिता की झलक दिखनी चाहिए साथ ही उन्होंने अलर्ट करते हुए कहा की न तो राजनीतिक विषयों की मुनादी करनी है और ना ही किसी राजनीतिक सभा का हिस्सा बनना है, उन्होंने जिम्मेदारी देते हुए कहा की आंगनबाड़ी केंद्र ,अस्पताल एवं स्कूल दीवारों में लिखे हुए राजनीतिक नारो, स्लोगन, पोस्टर की सघन जांच करते हुए उन्हें अनिवार्य रूप से हटाए एवं बीएलओ के साथ सामंजस्य बैठा कर कार्य करें
.वही अपरान्ह एसएसटी चेक पोस्ट एवं एफएसटी उड़न दस्ता की टीमों की बैठक लेते हुवे कहा की जिम्मेदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है और कहा की चेक पोस्ट से गुजरने वाली सामग्री एवम् वाहनों की जाँच किया जाना है जबकि उड़न दस्ते को मिली सूचना के आधार पर उस स्थान तक पहुंचना होगा उन्होंने इस अवसर पर वीडियो ग्राफर के कार्य के कार्य, डेली रिपोर्टिंग एवं इमरजेंसी के लिए सभी पुलिस थानों के नंबर एवं मजिस्ट्रेट से संपर्क का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि सामग्री सोना, चांदी, नगदी, प्रचार प्रसार बैनर पोस्टर, नशे की वस्तु, या कुछ अन्य भी हो सकती है परंतु चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुपालन में व्यावहारिक दृष्टिकोण अपनाते हुए कार्य कुशलता दिखाएं तो कॉम्प्लिकेशन कम आते हैं एवं इस अवसर पर तहसीलदार राममूर्ति दीवान, एवं विनोद कुमार साहू नायब तहसीलदार एन एस पिस्दा व सृजल साहू स्वीप प्रभारी शिक्षक गण महेंद्र कुमार पटेल एवं अरविंद कुमार वैष्णव तथा टीम प्रभारी गण मनीष स्वर्णकार, पोषण साहू, वीर सिंह राज, छबिलाल साहू, ओमप्रकाश वर्मा, नेमीचंद वर्मा, इंदिवर दुबे, भानु प्रताप शर्मा, विकास नायक, प्रेमलाल मिरि, दुर्गा तंबोली, सुनील अंचल, मधुसूदन साहू, आदि व तीनों एसएसटी की टीम पारागांव, रानीसागर, लखोली, के सदस्य गण एवं भैंसा, भिलाई, समोदा,आरंग के कोटवार सहित जनपद व तहसील कर्मचारी गणों की उपस्थिति रही।