सालासर समिति नवापारा ने दिलाये दिन हीन बेसहारा को नए कपड़े
सालासर समिति नवापारा ने दिलाये दिन हीन बेसहारा को नए कपड़े
नवापारा नगर
इस अंचल की जानी मानी धार्मिक एवम जनकल्याण कारी कार्यो के लिए प्रसिद्ध श्री सालासर सुन्दरकाण्ड जनकल्याण समिति ने अभनपुर के नेकी कुटिया से आये ,मूक बधिर,नेत्रहीन,दिव्यांग 22 बच्चों को आज नवरात्रि के प्रथम दिवस पर दीपावली के लिए नए कपड़े बच्चों के पसंद से दिलाये।
इस अवसर पर गोविंद ,दीपेश,प्रवेश राजपाल भी उपस्थित थे एवम उनका भरपूर सहयोग मिला।
संस्था के संस्थापक राजू काबरा के साथ अध्यछ धरम साहू,उपाध्यक्ष सुमित पंजवानी, सदश्य रूपेंद्र चन्द्राकर के साथ ही सालासर हनुमान चालीसा समिति के अध्यछ श्रीमती तारणी शर्मा ,आरती काबरा,भारती,पायल,मोहिनी साहू,डोनिसा निषाद भी उपस्थित होकर बच्चों को उनकी पसंद से कपड़े पहना रही थी।
इन बच्चों के चेहरे पर मुस्कराहट देखकर उपस्थित जनों को आत्मिक सुख प्राप्त हो रहा था।
राजू काबरा ने बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी इन दिन हीन अनाथ बेसहारा बच्चों को कपड़े दिलाये।
उन्होंने कहा कि इन बच्चों के हृदय में भी वो परमपिता दीनानाथ बैठा हुवा है।
मनुष्य का जीवन मिला है हम अपने ओर अपने परिवार का भरण पोषण तो करते है पर यैसे अनाथ बच्चों के लिए कुछ कर पाए तो मनुष्य जीवन सार्थक हो जाता है।
समिति तो केवल आगे आई पर
आज कपड़े की दुकान पर उपस्थित लोगों की आंखे इन अनाथ बच्चों को देखकर भर आईं।
ओर स्वयम आगे आकर किसी ने कपड़े,किसी ने मिठाई,किसी ने चिप्स चॉकलेट , किसी ने बच्चों को लेकर आये वाहन का किराया
ओर किसी ने नास्ता कराके इंसानियत के धरम को निभाया।
समिति ने इन सभी इंसानियत के फरिश्तों के लिए मंगलकामना की।
समिति आने वाले 30 दिसंबर को जनसहयोग से 9 बेटियों का आदर्श विवाह भी करवावेगी जिसमे लोग बढ़चढ़कर भाग लेंगे यैसा विश्वास है।
इस अवसर पर नेकी की कुटिया की संचालिका श्रीमती योशिता गोस्वामी
सचिव ओंकार बंजारे के साथ ही शिछक एवम केयर टेकर पूजा साहू,धनेश्वरी गायकवाड़,लछमी दुबे,सविता साहू,एवम कल्पना गोस्वामी इन बच्चों को अभनपुर से लेकर आई थी।