*प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के सह संयोजक बने चंद्रशेखर साहू*
*प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के सह संयोजक बने चंद्रशेखर साहू*
नवापारा (राजिम)
भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश में चुनाव प्रबंधन के लिए एक तीन सदस्यीय चुनाव प्रबंधन समिति का गठन किया है।जिसमें पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू को सह संयोजक बनाये गये है,इस अवसर परअभनपुर,नवापारा,खोरपा,चंपारण तामासिवनी,भाजपा मंडल सहित उमेश यादव,किशोर देवांगन,रेशम सिंह हुंदल,नागेंद्र वर्मा, वरिष्ठ पार्षद प्रशन्न शर्मा,बाबी चावला, चुम्मन कडरा,मयाराम साहू, रवि साहू,ओमकुमारी साहू, पूर्व पार्षद बल्लू सोनी,छन्नूसाहू,संजयसाहू,अशोक नागवानी,चंद्रिकासाहू,अन्नपूर्णा देवांगन,दिनेश यादव,डॉ फूलजी साहू, डॉ रमेश सोनसायटी डॉक्टर लीलाराम साहू डॉक्टर सौरभ भांडगे, डॉक्टर रमशिला साहू डॉ.अब्दुल रशीद, डॉक्टर शतरूपा साहू मुस्ताक सुलडा, सुधीर रजक सहित अनेको कार्यकर्ताओं ने श्री साहू को बधाई देते हुए प्रदेश पदाधिकारी का आभार व्यक्त किया है।