संगवारी,युवा और दिव्यांग मतदान केंद्र हुवे प्रस्तावित - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

संगवारी,युवा और दिव्यांग मतदान केंद्र हुवे प्रस्तावित

 चुनाव प्रक्रिया के सफल क्रियान्वयन के लिए बीएलओ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण_एसडीएम आरंग



संगवारी,युवा और दिव्यांग मतदान केंद्र हुवे प्रस्तावित

आरंग

गुरुवार को आगामी विधानसभा चुनावी प्रक्रिया में तेजी लाते हुए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम आरंग  डॉअतुल विश्वकर्मा के निर्देशन में संपूर्ण 247 मतदान केंद्रों के बीएलओ की प्रशिक्षण बैठक टाउन हॉल आरंग में आहूत की गई। इस अवसर पर एसडीएम विश्वकर्मा ने समस्त बीएलओ को आवश्यक निर्देश प्रसारित करते हुए मतदान पर्ची बांटने से लेकर लेकर मतदान केंद्रों की व्यवस्था और मतदान की समूची प्रक्रिया को बिंदुबार सहजता से समझाते हुए कहा कि  चुनावी प्रक्रिया के सफल क्रियान्वयन के लिए बीएलओ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है,  उन्होंने आगे कहा कि की नाम काटने, जोड़ने  और संशोधन की प्रक्रिया के बाद  मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हो चुका है,







 आगे उन्होंने जानकारी दी की पीडब्ल्यूडी  अर्थात दिव्यांग मतदान केंद्र 125 समोदा को प्रस्तावित किया गया है जबकि युवा मतदान केंद्र 01 सेमरिया को  तथा 10 संगवारी महिला मतदान केंद्र क्रमांक 19 चंदखुरी,  136 गुल्लू ,168 मंदिरहसौद, 186 परसदा, 188 पलोद, 214 लखोली, 217 रसनी एवं 237 आरंग,62 कोसरंगी, 40खौली को प्रस्तावित किया गया है और इनमें से  पांच को 01, 19,  62,  125, 217 को आदर्श मतदान केंद्र के रूप में चिन्हित किया जाएगा .जिसमें न्यूनतम आवश्यक सभी सुविधाएं होंगी, तथा 80 वर्ष से ऊपर के या दिव्यांग मतदाता जो खुद चलकर मतदान केंद्र आने में समस्या है उनसे फार्म 12 डी भरवा कर के सक्षम अधिकारियों के सामने घर पर ही बैलटपेपर द्वारा मतदान कर सकेंगे। साथ ही उन्होंने आदर्श आचार संहिता की व्याख्या करते हुए कहा कि समस्त कर्मचारी तटस्थ रहते हुए किसी भी राजनीतिक दल के प्रति अपना झुकाव न दिखाते हुए राजनैतिक  सभास्थल आदि में सहभागिता न दिखाएं। उन्होंने इस अवसर पर बीएलओ को अपनी बात रखने का अवसर भी दिया और उनके प्रश्नों का सटीक समाधान करते हुए उन्हें समस्त चुनावी जानकारी के लिए अपडेट रहने की सलाह दी । इस अवसर पर (ASD) मतदाता  अर्थात जो क्षेत्र से बाहर हैं या जो अन्यत्र स्थानांतरित हो चुके हैं या जिनकी मृत्यु हो गई है उसके लिए भी छानबीन कर मत डलवाने की प्रक्रिया से अवगत कराया .इस अवसर पर  तहसीलदार राममूर्ति दीवान, विनोद साहू नायब तहसीलदार क्रमशः एन एस पिस्दा, आलोक वर्मा श्रुति शर्मा, सृजल साहू के साथ-साथ स्वीप प्रभारी शिक्षक महेंद्र कुमार पटेल एवं अरविंद कुमार वैष्णव तहसील टीम  राकेश साहू, भूषण जलक्षत्रि ,शरद अग्रवाल एवं कोटवार गणों की सहभागिता रही।जानकारी के अनुसार आरंग विधानसभा में पुरुष मतदाता पुरुष मतदाता 1,15,542 एवं महिला मतदाता 1,15,473 तथा थर्ड जेंडर 5 हैं इस प्रकार कुल मतदाता 2,31,020 है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads