*स्वामी आत्मानंद के टैलेंटेड बच्चे बने 'हमारे नायक'* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*स्वामी आत्मानंद के टैलेंटेड बच्चे बने 'हमारे नायक'*

 *स्वामी आत्मानंद के टैलेंटेड बच्चे बने  'हमारे नायक'*



राजिम 

 स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित ' हमारे नायक ' ब्लॉग कालम के नवीन सीजन ' टैलेंटेड बच्चे ' में स्वामी आत्मानंद के प्रतिभाशाली छात्र - छात्राओं का चयन हुआ है।



उक्त जानकारी देते हुए विद्यालय की व्याख्याता समीक्षा गायकवाड़ ने बताया कि कोरोना काल में पढ़ाई जारी रखने के उद्देश्य से पढ़ई तुंहर दुआर योजना के अंतर्गत शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार करने हेतु प्रेरित करने के लिए वेब पोर्टल पर 'हमारे नायक' ब्लाग कालम की शुरुआत की गई जिसमें स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों, बच्चों, अधिकारियों का विभाग के आधिकारिक वेबसाइट अंतर्गत हमारे नायक कॉलम में ब्लाग प्रकाशित कर सम्मानित किया जाता है। इसी कड़ी में प्रदेश स्तर पर प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहित और राज्य स्तरीय मंच प्रदान करने के लिए ' हमारे नायक - टैंलेंटड बच्चे ' में  चयन कर सम्मानित किया जा रहा है। विद्यार्थियों का चयन विभिन्न विधाओं पढ़ाई-लिखाई. खेलकूद, चित्रकला, कारीगरी, कविता लेखन, स्पीड रीडिंग, नाटक एवं अन्य विभिन्न क्षेत्रों में टैलेंट के आधार पर किया जाता है। चयनित विद्यार्थियों के वीडियो वेब पोर्टल पर प्रदर्शित किए जाते हैं। 

इसी तारतम्य में विद्यालय के 14 प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं का विभिन्न विधाओं में टैलेंट के आधार पर चयन हुआ। व्याख्याता गायकवाड़ ने बताया कि विद्यालय में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की कमी नहीं है , आवश्यकता केवल सही मार्गदर्शन और उचित मंच प्रदान करने की होती है जिसमें शिक्षक और विद्यालय की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। विद्यालय के छात्र पढ़ाई के साथ-साथ कलात्मक गतिविधियों में अग्रणी है। कक्षा आठवीं की छात्रा देवप्रिया साहू को रसायन शास्त्र के आवर्त सारणी के तत्व कंठस्थ है जिसे 30 सेकण्ड में उच्चारित करती है तो साथ ही कुशल वक्ता के साथ मेहंदी बनाने में पारंगत हैं। वहीं पढ़ाई में अव्वल, आर्ट एंड क्राफ्ट ,खेल-कूद , स्पीड रीडिंग में अग्रणी कक्षा सातवीं के छात्र नीरज सोनकर की मनमोहक पेंटिंग्स राज्य स्तरीय पत्रिका ' किलोल ' में अनेक बार प्रकाशित हुई हैं । कक्षा आठवीं के कमलनयन साहू की आर्ट एंड क्राफ्ट व मूर्तिकला की कलाकृतियाँ उत्कृष्ट कला की परिचायक है। इसी तरह विभिन्न विधाओं में विशेष प्रतिभावान विद्यार्थी कक्षा नवमी के  योगमाया तारक, माही सोनी, लक्ष्मण पटेल, मयंक पटेल, खिलेश्वर सोनकर, मुकेश साहू , कक्षा आठवीं से  प्रकाश साहू , कक्षा ग्यारहवीं  राहुल यदु , महावीर पटेल कक्षा पांचवीं की छात्रा अंशिका गुप्ता, कक्षा दूसरी के नैतिक साहू का चयन हुआ है। उक्त वीडियो स्कूल शिक्षा विभाग के वेबपोर्टल cgschool.in के होमपेज तथा समग्र शिक्षा के युट्युब चैनल पर उपलब्ध है। विद्यालय के  टैलेंटेड बच्चों का हमारे नायक के रूप चयन होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यालय के प्राचार्य संजय एक्का, प्रधानपाठक ए जी गोस्वामी, व्याख्याता बी एल ध्रुव, एम के चंदन, एम एल सेन, सागर शर्मा, संतोष सूर्यवंशी, कमल सोनकर, गोपाल देवांगन, मधु गुप्ता,शिखा महाड़िक, अंजु मार्कण्डे, व्याख्याता विक्रम सिंह ठाकुर, प्रणिति चंद्राकर, साक्षी जपे , योगिता देवांगन, नीता यादव, सरिता साहू , कैलाश साहू, अंगेश गेंग्ले, जमील अहमद एवं समस्त स्टाफ ने शुभकामनाएँ दी है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads