जुमलेबाजी से न घर चलता न देश प्रदेश,अनिता शर्मा
जुमलेबाजी से न घर चलता न देश प्रदेश,अनिता शर्मा
सुरेन्द्र जैन/ धरसीवा
जुमलेबाजी से न कोई अपना घर परिवार चला सकता न ही देश प्रदेश चल सकता है घर परिवार देश प्रदेश चलेगा तरक्की करेगा तो सिंर्फ़ काम से।
यह बात शनिवार को विधायक श्रीमत्ति अनिता योगेंद्र शर्मा ने कही वह सांकरा में आयोजित भूमि पूजन समारोह को संबोधित कर रही थी उन्होंने मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियां जनता को कंगाल बना रही हैं हर रोज महंगाई बढ़ रही है पेट्रोल डीजल गैस तेल राशन के आदि आम जन मानस के उपयोग की हर चीज महंगी है एक तरफ महंगाई भी बढ़ा रहे दूसरी तरफ आम जनता और मध्यम छोटे व्यापारीयो की आमदनी भी घटा रहे हैं
विधायक श्रीमत्ति शर्मा ने कहा कि मोदीजी ने कहा था सभी के खातों में पन्द्रह पन्द्रह लाख आएंगे लेकिन आज तक नहीं आये महंगाई घटाने हर साल दो करोड़ रोजगार देने आदि वादों के साथ सत्ता में आये लेकिन उनके सारे वादे जुमले निकले जुमलेबाजी से कभी देश नहीं चलता न चल सकता देश प्रदेश चलता है तो सिंर्फ़ काम करने से जो छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश सरकार ने करके दिखाया है
उन्होंने कहा कि पन्द्रह साल तक छःत्तीसगढ़ मे भाजपा के राज में किसानो से लेकर हर वर्ग का शोषण हुआ आये दिन भाजपा शासनकाल में किसान आत्महत्या करते थे लेकिन प्रदेश में 2018 में कांग्रेस सरकार बनते ही कर्जमाफी धान का समर्थन मूल्य बढाया ओर प्रति एकड़ धान खरीदी की मात्रा बढाकर किसानों की आर्थिक रीढ़ मजबूत की गई दो साल कोरोना महामारी के निगलने के बाबजूद 3 साल में छत्तीसगढ़ की तस्वीर ओर तकदीर बदलने का काम प्रदेश की भूपेश सरकार ने किया है।
इसके पूर्व विधायक श्रीमत्ति शर्मा ने सांकरा में करोड़ो रूपये के विभिन्न विकास कार्यो का विधिवत भूमि पूजन किया पंडित सुधीर शर्मा राजा महाराज द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ विधायक श्रीमत्ति अनिता शर्मा सरपंच श्रीमत्ति वर्षा प्रमोद शर्मा जिला पंचायत सदस्य हरिशंकर निषाद,जनपद सदस्य राजेश वर्मा ने भूमि पूजन किया।
कार्यक्रम में सभी पंचगण ओर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।