प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय मैनपुर द्वारा चैतन्य देवियों की झांकी का आयोजन हरदीभाठा रोड जनपद पंचायत के पास पोस्ट ऑफिस समीप
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय मैनपुर द्वारा चैतन्य देवियों की झांकी का आयोजन हरदीभाठा रोड जनपद पंचायत के पास पोस्ट ऑफिस समीप
मैनपुर –
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय मैनपुर के तत्वाधान में द्वितीय वर्ष दिनांक 19 अक्टूबर 2023 दिन–गुरुवार से 22 अक्टूबर 2023 दिन–रविवार तक चैतन्य देवियों की झांकी का आयोजन हरदीभाठा रोड जनपद पंचायत के पास पोस्ट ऑफिस के सामने मैनपुर में रखा गया है, ब्रह्माकुमारीज़ मैनपुर सेवाकेंद्र संचालिका बीके सुमन ने बताया चैतन्य रूप में चार देवियां विराजमान रहेगी, जो अति मनमोहक और जीवंत नजर आती है।
साथ ही साथ यहां पर शिव शक्तियों व नवरात्रि का आध्यात्मिक रहस्य भी बताया जायेगा। तथा मातारानी के दरबार में सुमधुर गीत–संगीत के साथ खुले मंच में गरबा नृत्य भी होगा जिसमें आप सभी भक्तजन भी सामिल हो सकते हैं। अतः ग्रामीण अंचल एवं नगर के सभी भक्तजन इस झांकी का सुंदर अवलोकन हेतु सादर सहृदय आमंत्रित हैं।