अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति द्वारा कांकेर जिला इकाई शपथ ग्रहण समारोह एवं साहित्य संगोष्ठी का आयोजन
अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति द्वारा कांकेर जिला इकाई शपथ ग्रहण समारोह एवं साहित्य संगोष्ठी का आयोजन
कांकेर
अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति द्वारा कांकेर जिला इकाई शपथ ग्रहण समारोह एवं साहित्य संगोष्ठी का आयोजन निम्नवत किया जा रहा है।
------------------
आयोजन दिनांक- 15 अक्टूबर 2023
समय- 12 बजे से.....
स्थान- होटल रूबरू, जायका दूसरी मंजिल हाल
ज्ञानी चौक कांकेर छ.ग. 30 बस्तर रोड कांकेर
-------------------
कार्यक्रम निम्नानुसार
1. अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति
इकाई-कांकेर का शपथ ग्रहण समारोह
2. साहित्य कला संगीत को समर्पित
सशक्त हस्ताक्षर की तीसरी वर्षगांठ।
3. साहित्य आयोजन। साहित्य हस्तियों
की प्रतिनिधि रचनाओं के पाठ के साथ।
4. उत्कृष्ट क्वालिटी का सम्मानपत्र से सम्मान।
आयोजन पुर्ण गरिमामयी होगा। इसमें खानपान पूरी तरह वीआईपी ट्रीट होगा। अनावश्यक भीड नहीं साहित्य बिरादरी के सदस्य ही उपस्थित हों। अलग से किसी भी प्रकार से आमंत्रण पत्र नहीं बांटा जा रहा है,कृपया इसे ही आमंत्रण मान कर उपस्थित होंगे।
-आयोजन में पत्रकार सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं प्रदेशाध्यक्ष की उपस्थिति होगी एवं लोकप्रिय गायिका संगीता मानिकपुरी के स्वर में छत्तीसगढ़ राजगीत एवं अन्य प्रस्तुति होगी।
आयोजन में सारंगढ़,बिलासपुर,दुर्ग,बालोद ,जगदलपुर,सुकमा,जगदलपुर आदि जगहों से पत्रकारगण एवं साहित्य हस्ती उपस्थित हो रहे हैं।