अभनपुर क्षेत्र बना मुरम माफियों का गढ़, आदर्श आचार संहिता लागू पर,सुंदरकेरा मे बेधडक मुरम खनन, पंचायत जनप्रतिनिधि व जिम्मेदार अधिकारी उदासीन, मिलीभगत की आशंका
अभनपुर क्षेत्र बना मुरम माफियों का गढ़, आदर्श आचार संहिता लागू पर,सुंदरकेरा मे बेधडक मुरम खनन, पंचायत जनप्रतिनिधि व जिम्मेदार अधिकारी उदासीन, मिलीभगत की आशंका
अभनपुर
जिले मे आदर्श आचार संहिता लागू है साथ ही जिले मे अवैध खनन व परिवहन मे जिला कलेक्टर द्वारा सख्त कार्यवाही करने की बात कही है, पर जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रतिनिधि उदासीन व कार्य शैली मे निष्क्रियता दिखाई दे रहा है।
मिली जानकारी अनुसार अभनपुर के समीप ग्राम सुन्दरकेरा क्षेत्र के थनौद चौक पास बड़ा नया डबरी मे मुरम ठेकेदारों द्वारा चैनमाउंटेन लगाकर बेतहाशा तरीके से खनन मे लगा हुआ है जो नियम विरुद्ध सड़क समीप बेतहाशा तरिके से अवैध मुरम खनन मे लगे हुए है जो परिवहन के लिए दर्जनों हाइवा लगा हुआ है। साथ मे उच्च अधिकारीयों को शिकायत नहीं करने से यह भी कहा जा सकता है कि जिम्मेदार अधिकारी व ग्राम जनप्रतिनिधि की उदासीनता या यू कहे मिलीभगत की ओर इशारा करता है। जो सरकारी कोष मे मिलने वाले रायल्टी बतौर राशि को चोरी करने मे कोई कसर नहीं छोड़ा।