ग्राम टेकारी से 96 वर्षीय बुजुर्ग महिला भोजाबाई ने किया मतदान - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

ग्राम टेकारी से 96 वर्षीय बुजुर्ग महिला भोजाबाई ने किया मतदान

 80 वर्ष से ऊपर एवं दिव्यांगों को घर बैठे मतदान का मिला अवसर



ग्राम टेकारी से 96 वर्षीय बुजुर्ग महिला भोजाबाई ने किया मतदान


आरंग

रिटर्निंग भारत निर्वाचन आयोग की नई व्यवस्था के तहत आज 8 नवंबर को  आरंग विधानसभा में मतदान दल के समक्ष 80 वर्ष से ऊपर वरिष्ठ मतदाता एवं दिव्यांगों मतदाताओं ने घर बैठे ही पोस्टल बैलट के माध्यम से अपना मतदान किया तथा लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर दी 



एसडीएम रिटर्निंग ऑफिसर आरंग डा अतुल विश्वकर्मा ने कहा कि 34 गांव से प्राप्त कुल आवेदन ६३ की संख्या में प्राप्त हुए तथा इसकी सूचना अभ्यर्थियों को पहले ही दी जा चुकी है, मतदान की प्रक्रिया कल भी दो रूट अनुसार दिनांक 9 नवंबर गुरुवार को भी जारी रहेगी .उन्होंने बताया कि आज विधान सभा आरंग हेतु दो मतदान दल  ने भारत निर्वाचन आयोग के शत प्रतिशत मतदान को लेकर अपनी भूमिका निभाई वही 9 नवंबर को दो टीमों की सहभागिता रहेगी। इसी कड़ी में ग्राम टेकारी से 96 वर्षीय बुजुर्ग महिला भोजाबाई वर्मा ने पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान कर भारत निर्वाचन आयोग की इस पहल की सराहना की। ग्राम गुजरा की दिव्यांग मतदाता और धमनी के ८४ वर्षीय रेखल लाल चंद्राकर ने भी सहयोगी के माध्यम सेमतदान किया .इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक  (ऑब्जर्वर )आरंग विधानसभा क्षेत्र 52 मीर तारिक अली  उपस्थित रहकर मतदान प्रक्रिया का अवलोकन किया .एवं नायब तहसीलदार सृजल साहू तथा श्रुति शर्मा की उपस्थिति रही ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads