*ABVP अभनपुर इकाई ने राष्ट्रीय अधिवेशन का किया पोस्टर विमोचन*
*ABVP अभनपुर इकाई ने राष्ट्रीय अधिवेशन का किया पोस्टर विमोचन*
अभनपुर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अभनपुर इकाई द्वारा दिल्ली में अयोजित होने वाले 69वाँ राष्ट्रीय अधिवेशन का पोस्टर विमोचन किया गया।
ABVP अभनपुर नगरमंत्री श्री भावेश नवरंगे ने बताया कि जब 1948 में विद्यार्थी परिषद की स्थापना हुई तब एक ही उद्देश्य था राष्ट्र पुनर्निर्माण। स्वामी विवेकानंद के विचारों में चलने वाला छात्र संगठन आज अपने 75वें वर्ष अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है जिसका 69वां राष्ट्रीय अधिवेशन देश की राजधानी दिल्ली में 7 दिसंबर से 10 दिसंबर तक आयोजित है, जिसमें देश भर के हजारों कार्यकर्ता सम्मिलित होने वाले हैं जिसमें हमारे अभनपुर, रायपुर ग्रामीण जिले के कार्यकर्ता भी अमृत महोत्सव के नियमित होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में सम्मिलित होंगे।
मुझे गर्व होता है कि मैं एक ऐसे छात्र संगठन से जुड़ा हूं जो राष्ट्रहित में, छात्र हित में समाज के साथ मिलकर काम करता है। ABVP राष्ट्र पुनर्निर्माण के भाव को लेकर स्वामी विवेकानंद जी के विचारों पर चलने वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो कि युवाओं में नेतृत्व पैदा करने का काम करता है। शिक्षा जीवन के लिए जीवन वतन के लिए ऐसे भाव विद्यार्थियों में होता है।
इसमे मुख्य रूप से नगर मंत्री भावेश नवरंगे, SFD प्रमुख प्रतिम कुर्रे, NSS प्रमुख साहिल बंजारे, प्रज्ञा साहु, तृशा धीवर, कीर्ति सिन्हा, मोनेश, तुकाराम, अनीश सूर्यवंशी, विनीशा, रानू साहु आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।