*देखे वीडियो ---राजिम विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी अमितेश शुक्ला के प्रचार मे छग मुख्यमंत्री भूपेश ने भाजपा के घोषणा पत्र , के लिए क्या कहा, जाने व देखे पूरी खबर* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*देखे वीडियो ---राजिम विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी अमितेश शुक्ला के प्रचार मे छग मुख्यमंत्री भूपेश ने भाजपा के घोषणा पत्र , के लिए क्या कहा, जाने व देखे पूरी खबर*

 *देखे वीडियो --राजिम विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी अमितेश शुक्ला के प्रचार मे छग मुख्यमंत्री भूपेश ने भाजपा के घोषणा पत्र , के लिए क्या कहा, जाने व देखे पूरी खबर*


देखे पूरी वीडियो.... Uploading 

राजिम

 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विधानसभा  प्रत्याशी को विजय हासिल करने के लिये  दूसरे के कार्यों को कोसते नजर आये हैं साथ ही अपने द्वारा किये जाने वाले कार्यों को प्रमुखता से बताते हुए जनहित कह जनता को लुभाने मे लगे रहते है। साथ ही उपस्थित लोगो को ताली व ठहटा लगाने मे लगे रहते हैं।



यही किस्सा राजिम नगर के सर्कस मैदान मे राजिम विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी अमितेश शुक्ला  ने भाजपा के घोषणा को हांथो मे रख उपस्थित लोगो से कहा की भाजपा द्वारा जारी घोषणा पत्र के सामने कांग्रेस का घोषणा पत्र जनता व किसानो के हितो को के ध्यान मे रहते जारी किया हैं।

चुनावी प्रचार मे आये छग के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा भाजपा द्वारा जारी घोषणा पत्र को झूठा व जनता विरोधी कह,मेड इन चाइना  कह,छग मे कांग्रेस सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों को जनता की हितो मे कहते नरुवा, गरुवा, घूरवा अउ बारी पर किसानो को होने वाले फायदा गिनाये साथ ही कांग्रेस सरकार आते ही अपनी घोषणा पत्र को जल्द करने की बात भूपेश बघेल ने कहा की कांग्रेस सरकार के बनते जिस तरह कर्ज माफ़ी किया उसी तरह पुनः छग मे कांग्रेस सरकार बनाने के लिए लोगो से वोट माँगा व राजिम विधानसभा के कांग्रेस प्रत्यासी अमितेश शुक्ला को जिताने के लिए उपस्थित लोगो से आह्ववान किया, पर उपस्थित लोगो ने शराबबंदी की बात कहना चाहा पर, उसे रोक दिया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads