नशाखोरी के चलते धमतरी में बढ़ा अपराधों का ग्राफ
नशाखोरी के चलते धमतरी में बढ़ा अपराधों का ग्राफ
जयलाल प्रजापति/:धमतरी
नशाखोरी के चलते धमतरी में अपराधों का ग्राफ बढ रही है....एक बार फिर नशेडियों ने दो लोगो पर चाकू से हमला कर दिया....जिसमें एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है....वही वारदात में शामिल मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर कोतवाली पुलिस ने शहर में उसका जुलूस निकाला था...जबकि मामले में दो सह आरोपी नाबालिग है.....बताया जा रहा है कि पहला घटना मठ मंदिर के चौक पास का है जंहा सायकिल से जा रहे प्रकाश नुरेटी को अज्ञात बाईक सवारो ने चाकू मारकर फरार हो गया...जबकि दूसरी घटना बनियापारा की है यंहा भी सायकिल से जा रहे विजय यादव पर उन्ही अज्ञात युवको ने चाकू से हमला कर वंहा से भाग गए...जिसकी शिकायत घायलो ने तत्काल कोतवाली थाने पहुंचकर किया....वही पुलिस दोनो घायलो का तत्काल ईलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया...और मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई.....इस दौरान पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले तीनो आरोपियों को धर दबोचा....पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपी चंदन शर्मा बनियापारा का रहने वाला है...जो नशे का आदी है....और नशे में ही इस वारदात को अंजाम दिया है.....बहरहाल पुलिस ने वारदात में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.....