गोवर्धन पूजा के अवसर पर गाय ने जन्मा बछड़ा
गोवर्धन पूजा के अवसर पर गाय ने जन्मा बछड़ा
आरंग
श्री बागेश्वर नाथ महादेव गौ सेवा धाम में पौराणिक मान्यता के अनुसार गोबर से गोवर्धन बनाकर भक्ति मय पूजा अर्चना आरती की गई एवं कई प्रकार के नैवेद्य भी अर्पित किए गए, एवं इस अवसर पर गौ माता को नहला-धुला कर तिलक करके उन्हें भी भोग अर्पित किया गया। साथ ही पूजा अर्चना के दौरान सुलभा नामक गाय ने एक सुंदर बछड़े को जन्म दिया जिससे सभी के चेहरे पर प्रसन्नता छा गई तथा राधा कृष्ण मंदिर ट्रस्ट की ओर से सभी ट्रस्टी उपस्थित हुए और निर्माण कार्य में सहयोग हेतु धनादेश श्री बागेश्वर नाथ महादेव गौ सेवा धाम को प्रदान किया।
इस अवसर पर प्रति वर्ष अनुसार नगर पालिका कर्मचारी, पशु चिकित्सा विभाग के चिकित्सक, नगर के गौ सेवकों का भी सम्मान किया गया तथा आयोजन में डॉक्टर राहुल कुमार साहू, यशोदा लोधी, मुकेश सोनकर, राधे साहू सर्वराकर राहुल जोशी, कोषाध्यक्ष अर्जुन भाई पटेल, संदीप शर्मा, डॉक्टर संतोष अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, संतोष सोनी, नवीन गुप्ता, अमिताभ अग्रवाल, आशुतोष द्वारकानी, बृजेश सोनी, राकेश गुप्ता डा तेजराम जलक्षत्री,हरीश दीवान, मनोज देवांगन, खम्मन साहू आदि बड़ी संख्या में न्यास के सदस्य, गौ सेवक गण और नागरिक गणों की उपस्थिति रही।