वक्ता मंच ने वृद्धाश्रम में "खुशियों वाली दीवाली" मनाई - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

वक्ता मंच ने वृद्धाश्रम में "खुशियों वाली दीवाली" मनाई

 वक्ता मंच ने वृद्धाश्रम में "खुशियों वाली दीवाली" मनाई



रायपुर

  प्रदेश की प्रतिष्ठित सामाजिक एवं साहित्यिक संस्था "वक्ता मंच" द्वारा 16 नवंबर की रात रायपुर के सुंदर नगर स्थित प्रशामक देख रेख गृह (वृद्धाश्रम) में खुशियों वाली दीवाली का आयोजन किया गया l इस अवसर पर बडी संख्या में राजधानी के साहित्यकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे l वक्ता मंच ने पूरे परिसर को रोशनी से सुसज्जित किया l आश्रम में निवासरत बुजुर्गों को मिठाईयाँ , फल व उपहार भेंट किये गये l




आयोजन के दौरान उपस्थित प्रबुद्धजनो ने कविताएँ सुनाकर सबको दीप पर्व की शुभकामनाएं प्रदान की l कार्यक्रम का समापन आतिशबाजी के साथ किया गया l इस अवसर पर प्रशामक देख रेख गृह की संचालिका ममता शर्मा, प्रीति शर्मा, कामिनी देवांगन,नीलम अग्रवाल, वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते, संयोजक शुभम साहू के साथ रोहिताश त्रिपाठी, विभाष झा,जागृति मिश्रा, चंद्रकला त्रिपाठी, शिवानी मैत्रा, डॉ. कमल वर्मा, टुमीन साहू, सरस्वती साहू, डॉ उमा स्वामी, संतोष धीवर, डॉ इंद्रदेव यदु, मो. हुसैन, यशवंत यदु 'यश', विवेक बेहरा, कुलदीप चंदेल, राजाराम रसिक, संजय देवांगन, सूर्यकांत प्रचंड, मन्नूलाल यदु, राजेंद्र रायपुरी,  संतोष धीवर,आशीष शुक्ला, मानसी शर्मा, बलजीत कौर सहित अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित थे l उल्लेखनीय है कि वक्ता मंच द्वारा विगत 3 दशकों से सार्थक दीवाली का आयोजन जारी है l कार्यक्रम के अंत मे लोकतंत्र के महापर्व में सबसे मतदान करने की अपील की गई l



Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads