*अभ्यर्थियों के साथ पहली बैठक में पहुंचे ऑब्जर्वर* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*अभ्यर्थियों के साथ पहली बैठक में पहुंचे ऑब्जर्वर*

 *अभ्यर्थियों के साथ पहली बैठक में पहुंचे ऑब्जर्वर*



आरंग

 नाम वापसी के बाद विधानसभा क्षेत्र आरंग चुनाव के लिए फाइनल हुए अभ्यर्थियों की बैठक जनपद पंचायत आरंग के सभागार में आहूत की गई जिसमें सामान्य ऑब्जर्वर आईएएस मीर तारीक अली उपस्थित हुए। इस अवसर पर रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम आरंग डॉ अतुल विश्वकर्मा ने संपूर्ण चुनावी प्रक्रिया पर फोकस करते हुए 247 मतदान केंद्र एवं दो सहायक मतदान केंद्र 181 क एवं 237 क की जानकारी देते हुए बताया कि 5 दिन पहले ही बीएलओ मतदान पर्ची का वितरण करेंगे साथ ही निर्वाचन सामग्री वितरण ,वापसी एवं स्ट्रांग रूम की स्थिति से अवगत कराते हुए कहा कि यह प्रक्रिया शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय सेजबहार रायपुर में संपन्न होगी




.उन्होंने आदर्श आचार संहिता के पालन पर जोर देते हुए कहा कि पंपलेट, बैनर, प्रचार सामग्री में मुद्रक का नाम एवं पता अवश्य होना चाहिए अन्यथा नोटिस जारी होगी, तथा सभा रैली इत्यादि की अनुमति के लिए अनुभाग कार्यालय में सिंगल विंडो की सुविधा दी गई है एवं इसके लिए 24 घंटे ऑनलाइन सुविधा पोर्टल की भी विशेष जानकारी दी गई। उपस्थित  सहायक व्यय प्रेक्षक डीडी मालवीय ने चुनाव संबंधी शिकायतों के लिए एनजीआरएस पोर्टल, कॉल सेंटर, सी विजिल एप एवं आरंग कंट्रोल रूम नंबर 07720 296516 की जानकारी देते हुए कहा कि चुनाव व्यय अधिकतम सीमा 40 लाख रुपए होगी तथा सभी व्यय राशि 

 का संधारण भी सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर अन्य पूछे गए प्रश्नों के उत्तर में रिटर्निग ऑफिसर एसडीएम डा अतुल विश्वकर्मा ने एसडी (ASD) सूची का अर्थ अनुपस्थित, स्थानांतरित एवं मृत्यु बताया एवम पोलिंग एजेंट नियुक्ति विषयक निर्देश, मतदान प्रारंभ होने के 90 मिनट पहले होने वाले माक  पोल में अनिवार्य उपस्थिति,ईवीएम बदलने की स्थिति के नियम एवम मतदान समाप्ति पर पीथासीन से ईवीएम में दर्ज रिकार्ड मत संख्या की प्रति प्राप्त करने के अधिकार पर प्रकाश डाला, साथ ही निर्वाचन संबंधी भ्रष्ट आचरण पर  अनुशासनात्मक दंडात्मक धाराओं का उल्लेख भी किया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार सृजल साहू एवं निर्वाचन कंट्रोल रूम तथा स्वीप की टीम सहित समस्त 11 अभ्यर्थियों या उनके प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads