दीपावली मिलन समारोह में कवियों ने छोड़े रस, पूर्ण काव्य फुलझड़ियाँ
दीपावली मिलन समारोह में कवियों ने छोड़े रस, पूर्ण काव्य फुलझड़ियाँ
राजिम
त्रिवेणी संगम साहित्य समिति राजिम नवापारा जिला गरियाबंद के तत्वाधान में दीपावली मिलन समारोह स्थानीय गायत्री मंदिर में संपन्न हुआ,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में गिरवर दास मानिकपुरी वरिष्ठ साहित्यकार बेमेतरा थे,अध्यक्षता मोहन लाल मानिकपन, "भावुक" ने किया,जबकि विशेष अतिथि के आसंदी पर मिनेश कुमार साहू,गीतकार रायपुर एवम जितेंद्र वर्मा,"वैद्य "ने किया|
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदे की स्तुति के साथ हुई,जिसे भारत लाल साहू,"प्रभु "ने प्रस्तुत किया उसके बाद उपस्थित कवियों ने अपनी अपनी उम्दा रचनाओं के माध्यम से काव्य की रस पूर्ण फुलझड़ियाँ छोड़ते हुए सभी के लिए मंगल कामना की,प्रथम कवि के रूप में नरेंद्र पार्थ ने छत्तीसगढ़ राज्य को समर्पित लाजवाब पंक्ति पेश किया तो कवि छग्गु याश अडिल ने बेरोजगारी पर धारदार रचना पढ़ी,माधुर्य कवि रोहित साहू ने जीवन रहस्य पर रचना प्रस्तुत किया तो,युगल साहू,"जिज्ञासु "ने गाँव के बिहाव पर चित्र खींचकर सबको खूब गुदगुदाया,कवि किशोर निर्मलकर ने बेटी पर उम्दा रचना पढ़ी तो कवि केवरा यदु,"मीरा "मोहन लाल मानिकपन," भावुक "ने भाव पूर्ण रचना प्रस्तुत कर के सबको सोचने पर विवश कर दिया,गजलकार रामेश्वर रंगीला एवम संतोष "प्रकृति", ने अपने चिर परिचित अंदाज में काव्य पाठ किया, मुख्य अतिथि गिरवर दास मानिकपुरी ने श्रृंगार रस से परिपूर्ण रचना परोसे तो कवि मिनेस साहू ने ददरिया गाकर सबको मोहित कर दिया, कवि जितेंद्र वर्मा," वैद्य "ने छत्तीसगढ़ की गौरव गाथा पर जबरदस्त रचना पढ़े, कार्यक्रम का संचालन समिति के कोषाध्यक्ष श्रवण कुमार साहू " प्रखर "ने किया, आभार प्रकट रोहित "माधुर्य"ने किया।



