श्रीगणेश राम स्कूल में हुआ छत्तीसगढ़ महतारी की स्थापना
श्रीगणेश राम स्कूल में हुआ छत्तीसगढ़ महतारी की स्थापना
आरंग
बुधवार को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर चार देवियो का स्थापना किया गया।जिसमे मां सरस्वती, भारत माता, गुल्लू माता, और छत्तीसगढ़ महतारी की आकर्षक प्रतिमा जन सहयोग से स्कूल परिसर में स्थापित किया गया।
मूर्ति दान देवीदयाल यादव, विजय साहू, रोहित पटेल और नागेश्वर शुक्ला के द्वारा तथा मंच निर्माण देवरी के सत्यार्थ प्रकाश साहू के द्वारा निर्माण कराया गया। साथ ही स्कूल प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों ने भी सहयोग प्रदान किया। वहीं प्रतिमाओं को पूजा आराधना कर विधिवत स्थापित किया गया।इस मौके पर गेंदराम साहू, होरीलाल साहू, रेवा राम साहू, तुलसी राम साहू, चंदुराम यादव, मनीराम साहू, अर्जुन जलक्षत्री, सेवकराम पटेल, श्याम लाल साहू, बुधु धीवर, नीलकंठ साहू, दसरु पटेल, पकलू पटेल सहित गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।