गौशाला में मनाया गया गोपष्टमी पर्व - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

गौशाला में मनाया गया गोपष्टमी पर्व

 गौशाला में मनाया गया गोपष्टमी पर्व



रायपुर 

रायपुर मौदहापारा स्थित 125 वर्ष पुराने गौशाला मे गोपाष्टमी पर्व मनाया गया जिसमे पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू व पूर्व विधायक राजकमल सिंघानिया का शाल व श्रीफल भेट कर सम्मान किया गया  व  गौमाता की पूजा-अर्चना कर पुण्य लाभ लिया ।



इस अवसर पर श्री साहू ने कहा कि गोप का अर्थ गाय होता है जबकि अष्टमी तिथि है. इसलिए गोपाष्टमी एक पर्व के रूप में मनाया जाता है. सनातन धर्म के पुराणों और धर्मग्रंथो में कहा गया है कि गौ माता के अंग में कान से पूंछ तक में 33 कोटि देवी-देवताओं का वास होता है. गाय शक्ति का स्वरूप है. जिस तरह से गंगा,यमुना, सरस्वती में स्नान करने से सारे पाप धुल जाते हैं और मन पवित्र हो जाता है, नई ऊर्जा की प्राप्ति होती है. ठीक उसी तरह गौमाता की पूजा करने से मन पवित्र होता है और धन-धान्य की प्राप्ति होती है. इसलिए हर हिंदू अनुयायी को गोपाष्टमी का पर्व अवश्य मनाना चाहिए ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads