शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कौन्दकेरा के स्काउट-गाइड विद्यार्थियों द्वारा मतदाता मित्र के रूप में मतदान केंद्र में कियें विशेष सेवा प्रदान - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कौन्दकेरा के स्काउट-गाइड विद्यार्थियों द्वारा मतदाता मित्र के रूप में मतदान केंद्र में कियें विशेष सेवा प्रदान

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कौन्दकेरा  के स्काउट-गाइड विद्यार्थियों द्वारा मतदाता मित्र के रूप में मतदान केंद्र में कियें विशेष सेवा प्रदान 



राजिम 

छत्तीसगढ़ राज्य में दूसरे चरण के महत्वपूर्ण लोकतंत्र के त्यौहार मतदान दिवस के अवसर पर 17 नवंबर को जिलानिर्वाचन आयोग के निगरानी में जिला शिक्षा अधिकारी रमेशकुमार निषाद  जिलासचिव रोमनलाल साहू भारत स्काउटगाइड  विकासखंड शिक्षाअधिकारी रामेंद्रकुमार जोशी के निर्देशन में जिला संगठन आयुक्त स्काउट आशीषसाहू जिला संगठन आयुक्त गाइड सीमा साहू के मार्गदर्शन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कौन्दकेरा गरियाबंद जिले के स्काउट-गाइड विद्यार्थियों द्वारा मतदाता मित्र के रूप में मतदान केंद्र में विशेष सेवा प्रदान किये।



 स्काउट प्रभारी शिक्षक दुष्यंतकुमार वर्मा रेंजर प्रभारीशिक्षिका अंजू डेकर और खेलशिक्षक हरिश्चंद्र निषाद के सानिध्य में स्काउट-गाइड विद्यार्थीगण रोशन चंदन द्रोण मिथिलेश पोखराज यामिनी सुशीला हेमा कविता खुशबू खोमेश लोचन ऐश्वर्य आदि बच्चों ने ग्राम-कौन्दकेरा देवगांव रोहिना नवाडीह आदि मतदान केंद्र में पहुंचकर सुबह 8:00 से शाम 5:00 तक अपनी सेवाएं प्रदान की ग्रामवासियों को पानी पिलाने निशक्त दिव्यांग और बुजुर्ग व्यक्तियों को मतदान केंद्र तक लाने व्हीलचेयर में बैठाने मतदान केंद्र की जानकारी मतदाताओं के समस्याओं का समाधान करने और वातावरण को शांति में बनाए रखने में विशेष योगदान रहा इन बच्चों के साहसिक सेवा कार्य हेतु ग्रामप्रमुख गणेश डहरिया उपसरपंच संतोष साहू और विद्यालय के प्राचार्य एमआर रात्रे ने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दिये सभी ग्रामवासियों ने निर्वाचन में आये अधिकारियों के साथ-साथ ग्राम विकास समिति विद्यालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारी ने विद्यार्थियों के सेवा कार्य की खूब सराहना की।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads