*सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय नवापारा के राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर हसदा में 121 ग्रामीणों के आंखों की हुई जांच* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय नवापारा के राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर हसदा में 121 ग्रामीणों के आंखों की हुई जांच*

 *सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय नवापारा के राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर  हसदा में 121 ग्रामीणों के आंखों की हुई जांच*



नवापारा (राजिम)

 समीपस्थ ग्राम  हसदा में सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर चतुर्थ दिवस ग्रामीणों एवं स्वयंसेवको का मुफ्त में नेत्र परीक्षण किया गया। कुछ गंभीर पीड़ितों को रायपुर पहुंचने कहा गया। 121 रोगियों में मोतियाबिंद 42, चश्मा जांच 51, मोपसिटिंग टेरिशियम 09, आंसू का बहना, लाल होना, जलन होना एवं दृष्टिदोष के अनेक रोगियों का उपचार किया गया।छत्तीसगढ़ एम. जी. एम. नेत्र चिकित्सालय रायपुर के भागवत साहू,सुष्मिता साहू  एवं सागर मंडल  ने  जांच की। बौद्धिक परिचर्चा में विधिक साक्षरता शिविर गोबरा नवापारा के नायब तहसीलदार वाशु मित्र दीवान के प्रतिनिधि प्रशांत शर्मा ने राजस्व विभाग संबंधी जानकारी देते हुए बताया की चुनाव कराना, वोटरों का नाम जोड़ने व काटने, आपदा आने पर मुआवजा, राशन कार्ड बनाना, भूमि का बंटवारा, राजस्व विभाग के महत्त्व पूर्ण जवाबदारी होती है इसके अतिरिक्त प्रशासनिक व्यवस्था जमीन खरीदी बिक्री, नामांकन का काम भी राजस्व विभाग का होता है स्कूल व महाविद्यालय के आय,जाति,निवास प्रमाण पत्र बनाने का काम भी राजस्व का होता है | प्रतिदिन रात्रिकालीन संध्या में नज़दीक ग्रामीण के हजारों नागरिक आकर्षक मनमोहक शिक्षाप्रद मंचीय कार्यक्रम के माध्यम से जागृत हो रहे हैं | शिविर को संचालन के लिए सात समुहो में बांटा गया है जिसमे धनेंद्र,मितेश,डिगेश, क्षमा, साक्षी ठाकुर,देविका,विनय गोस्वामी,डाली,वरुण , अगेश साहू, एवं दिपेश सेन को डॉ. आर. के. रजक कार्यक्रम अधिकारी ने विशेष प्रभार दिया है l ग्रामीण शशिप्रकाश साहू,विकाश साहू,तोरण साहू व दर्जनों ग्रामीण हर संभव सहयोग प्रदान कर रहे है l

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads