*सांकरा में बाबा गुरु घासीदास बाबा जयंती समारोह 25 को,पूर्व एवं बर्तमान विधायक होंगे शामिल*
*सांकरा में बाबा गुरु घासीदास बाबा जयंती समारोह 25 को,पूर्व एवं बर्तमान विधायक होंगे शामिल*
सुरेन्द्र जैन /धरसींवा
प्रतिवर्षानुसार सांकरा में बाबा गुरु घांसीदास जयंती समारोह 25 दिसंबर को मनाया जाएगा समारोह में पूर्व विधायक श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा एवं बर्तमान विधायक अनुज शर्मा सामिल होंगे।
जय सतनाम सतनामी समाज सांकरा द्वारा सोमबार 25 दिसंबर को होने वाले जयंती समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं परम पूज्य संत गुरू घासीदास बाबा की 267 वीं जयंती के उपलक्ष्य में मंगल पंथी, पालो (ध्वजारोहण) एवं रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया है मुख्यअतिथि अनुज शर्मा विधायक-धरसींवा श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा (पूर्व विधायक-धरसींवा) विशिष्ट अतिथि एल.एल. कोसले (पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रगतिशील सतनामी) सुन्दर लाल लहरे (राजमहंत) हरिशंकर निषाद (सदस्य-जिला पंचायत रायपुर) राजेश वर्मा (जनपद सदस्य) गुणदेव मैरिषा(जनपद सदस्य) श्रीमती वर्षा प्रमोद शर्मा (सरपंच ग्रा.पं. सांकरा) टहल सिंह साहू (पूर्व सरपंच ग्रा.पं. सांकरा) कण्ठी पात्रे (संत), श्री नोहर वर्मा बुधराम गहरे (अध्यक्ष सतनाम सेवा समिति) परदेशीराम मनहर (उपाध्यक्ष सतनाम सेवा समिति) अध्य्क्ष श्रीमति राधा टण्डन राजू सायतोड़े राजकुमार गायकवाड संदीप सायतोड़े मनोज सायतोड़े शिवचरण कोमल अंजीत सायतोड़े दीनानाथ पंचराम गायकवाड तुकाराम आदि कार्यक्रम में शामिल होंगे