ब्रह्माकुमारीज़ इंदौर--ब्रह्मचर्य व्रत का पालन करने वाले माता-पिता सम्मानित, 5000 से अधिक भाई-बहन रहे उपस्थित
ब्रह्माकुमारीज़ इंदौर--ब्रह्मचर्य व्रत का पालन करने वाले माता-पिता सम्मानित, 5000 से अधिक भाई-बहन रहे उपस्थित
इंदौर
ब्रह्माकुमारीज़ इंदौर द्वारा 150 से अधिक ब्रह्मचर्य की राह पर चलने वाले पवित्र माता-पिता का सम्मान किया गया। इस दौरान मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं राजस्थान से आए 5000 से अधिक भाई-बहनें मौजूद थे। संस्था की संयुक्त प्रशासिका डॉ. मुन्नी दीदी ने मुख्यालय से शॉल एवं स्वर्ग की यादगार श्रीकृष्ण फोटो भेजकर सम्मानित किया।
महिला विंग की चेयरपर्सन ब्रह्माकुमारी चक्रधारी दीदी, इंदौर जोन इंचार्ज डॉ राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी आरती दीदी, न्यू दिगम्बर स्कूल की डायरेक्टर बहन सिंधु मेंडके, समाजसेवी भ्राता सुरेश गुप्ता और बड़ी संख्या में ब्रह्माकुमारी
बहनें मौजूद थीं। ये माता-पिता 20-25 वर्षों से प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से जुड़े हैं तथा नियमित रूप से राजयोग के अभ्यास तथा ब्रह्माकुमारीज़ संस्था द्वारा दिये ज्ञान को सुनकर सात्विक जीवन को अपनाते हुए ब्रह्मचर्य व्रत का पालन कर रहे हैं। चक्रधारी दीदी ने कहा कि आज सम्पूर्ण शुद्धि की बहुत आवश्यकता है, सिर्फ हमारा तन ही नहीं, मन भी शुद्ध हो और इसके लिए नियम और संयम वाला जीवन चाहिए। माउन्ट आबू से आए राजयोगी देव भाई ने कहा कि जीवन को श्रेष्ठ बनाकर समाज के आगे उदाहरण स्वरूप बनना बड़ी बात है। डॉ राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी आरती दीदी ने कहा कि सबको सुख देने वाले बोल बोले और उसमें निरन्तरता रहे यही तपस्या है।