विनोबा ऐप के अंतर्गत उत्कृष्ट शिक्षक हुए पुरस्कृत,स्पोकन इंग्लिश कार्यशाला का भी हुआ आयोजन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

विनोबा ऐप के अंतर्गत उत्कृष्ट शिक्षक हुए पुरस्कृत,स्पोकन इंग्लिश कार्यशाला का भी हुआ आयोजन

 विनोबा ऐप के अंतर्गत उत्कृष्ट शिक्षक हुए पुरस्कृत,स्पोकन इंग्लिश कार्यशाला का भी हुआ आयोजन



आरंग

 विनोबा ऐप के अंतर्गत उत्कृष्ट शिक्षकों की कार्यशाला का आयोजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग के शैक्षिक हाल में किया गया। इस अवसर पर उपस्थित विकासखंड शिक्षा अधिकारी एन पी कुर्रे ने शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि यह एक ऐसा एप है जिसमें स्कूल से संबंधित सभी जानकारी संकलित की जाती है जिससे अन्य शिक्षकों को भी नवाचारी गतिविधियों की जानकारी मिलती है और शिक्षण का स्तर बढ़ता है, वहीं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक एम एन वर्मा ने  विनोबा ऐप को सूचना एवं तकनीकी का उत्कृष्ट माध्यम बताया एवं  अंग्रेजी के सरल वाक्यों से कहां की कैलेंडर के चित्रों पर चर्चा करके बच्चों को अंग्रेजी बोलना सीखा सकते हैं एवं इससे न केवल विद्यार्थी अपितु शिक्षक भी लाभान्वित हो रहे हैं, वहीं जिला टीम से आए हेमंत साहू एवं पुणे से आए विजय कुमार ने प्रोजेक्टर के माध्यम से नवाचारी गतिविधियां जैसे स्पोकन इंग्लिश, माय स्कूल,  फैमिली मेंबर आदि का  प्रदर्शन किया साथ ही शिक्षकों ने उत्साह से भाग लेते हुए अंग्रेजी के सरल वाक्य की सहायता से गतिविधियां कराकर बच्चों को दक्ष बनाने की बात कही। इस अवसर पर शिक्षकों ने  कागज का एरोप्लेन बनाकर मैदान में उड़ाया एवं कहा कि इस रोचक गतिविधि से हम बच्चों में समय स्पीड दूरी  आदि पर फोकस करके उन्हें स्मार्ट बन सकते हैं साथ ही साथ उत्कृष्ट प्राचार्य के रूप में चंदूलाल साहू हायर सेकेंडरी स्कूल भिलाई एवं पोस्टर ऑफ़ द मंथ, जिला स्तर ,ब्लॉक स्तर, बोलेगा बचपन ,सुनहरा शनिवार आदि के लिए क्षमा देवी सन्डेय, कौशल्या पटवा, प्रतिभा साहू, चंद्रलता साहू, ललिता मंडावी, सीमा हरदेल आदि को भी पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कन्या प्राचार्य  सरोजिनी केरकट्टा,वरिष्ठ व्याख्याता दिलीप रहंगडाले, संकुल समन्वयक गण जितेंद्र शुक्ला,प्रह्लाद शर्मा,परमेश्वर चतुर्वेदानी,सुनील पटेल,अमित अग्रवाल, नवाचारी शिक्षक अरविंद वैष्णव एवं महेंद्र पटेल आदि व  47 प्रतिभागियों की उपस्थिति रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads