छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल का विस्तार , कल विधायक मंत्री पद का लेंगे शपथ
छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल का विस्तार , कल विधायक,मंत्री पद का लेंगे शपथ
रायपुर
छत्तीसगढ़ के मंत्रिमंडल विस्तार का साय कैबिनेट के मंत्री कल शाम 7 बजे शपथ ले सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करीब आधा
दर्जन विधायक मंत्री पद का कल शपथ ले सकते हैं। रायपुर इंडोर स्टेडिम में शपथ ग्रहण की तैयारी शुरू कर दी गई है। शपथग्रहण में पांच हजार से ज्यादा लोग उपस्थित हो सकते हैं।
जानकारी यह है मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दिल्ली से लौटे हैं, मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा, नये और पुराने चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा। आपको बता दें, अब नये मंत्रिमंडंल के शपथ में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा है।
सूत्रों ने बताया है शीर्ष नेतृत्व से साय कैबिनेट की सूची को हरी झंडी मिल चुकी है, मंत्रियों की लिस्ट कभी भी जारी हो सकती है।
हालांकि किन किन मंत्रियों को शपथ दिलायी जायेगी, इसके बारे में अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है।
ये हैं मंत्रिमंडल के संभावित उम्मीदवार
बिलासपुर संभाग से अरुण साव उप मुख्यमंत्री बन चुके हैं. उनके अलावा बिलासपुर से पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, धरमजीत सिंह, कलेक्टर से नेता बने ओपी चौधरी और पुन्नूलाल मोहले मंत्री पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. वहीं, दुर्ग संभाग से विजय शर्मा उप मुख्यमंत्री बन चुके हैं. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया है. इनके अलावा इस संभाग के अहिवारा से डोमनलाल कोर्स वाड़ा, नवागढ़ से दयालदास बघेल को प्रबल दावेदार माना जा रहा है. डोमन लाल कोर्स वाड़ा से नया चेहरा है. लिहाजा, उन्हें प्रबल दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है.
वहीं, दयालदास पहले भी मंत्री रह चुके हैं. रायपुर संभाग की बात की जाए, तो यहां से वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर और गुरु खुशवंत साहेब प्रबल दावेदार के तौर पर देखे जा रहे हैं. सतनामी गुरु खुशवंत नया चेहरा है, इसलिए खुशवंत साहेब की भी प्रबल संभावना है. इसके अलावा, बस्तर संभाग से केदार कश्यप, लता उसेंडी और विक्रम उसेंडी मंत्री पद के लिए प्रबल दावेदार के तौर पर देखे जा रहे हैं. आपको बता दें कि ये तीनों पहले भी मंत्री रह चुके हैं.