विधान सभा चुनाव के मानदेय भुगतान हेतु सौंपा ज्ञापन
विधान सभा चुनाव के मानदेय भुगतान हेतु सौंपा ज्ञापन
आरंग-
विधान सभा चुनाव 2023 का मतदान संपन्न हुए लगभग एक माह का समय व्यतीत हो गया है किन्तु मतदान कार्य मे लगे कर्मचारी अधिकारियो को मिलने वाली मानदेय राशि का भुगतान आज पर्यंत तक नही हुआ जिसे लेकर कर्मचारी - अधिकारियों मे रोष व्याप्त हो रहा है।मानदेय राशि के शीघ्र भुगतान की मांग को लेकर आज जिला निर्वाचन अधिकारी रायपुर के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय आरंग में सौपा गया। छत्तीसगढ कर्म.अधि.फेडरेशन आरंग के संयोजक माणिक लाल मिश्रा ने बताया कि उक्त कार्य के मानदेय का भुगतान पहले मतदान केंद्र पर ही कर्मचारियो को नगद कर दिया जाता था, जिसे अब बैंक के माध्यम से कर्मचारी- अधिकारियो के खाते में ट्रांसफर किया जाता है।
किन्तु मतदान कार्य संपन्न हुए लगभग एक माह हो चुका है,चुनाव परिणाम आ गया नए सरकार का गठन भी हो गया लेकिन मानदेय का भुगतान नही होने से कर्मचारियों मे निराशा व रोष व्याप्त हो गया है। ज्ञापन के माध्यम से उक्त मानदेय राशि के शीघ्र भुगतान की मांग की गई है।इस अवसर पर छत्तीसगढ टीचर्स एशोसियेशन आरंग के अध्यक्ष हरीश दीवान, छत्तीसगढ व्याख्याता संघ आरंग के अध्यक्ष जी आर टंडन, लिपिक वर्गीय कर्म.संघ के अध्यक्ष केशव कुमार डहरिया,रामप्रताप ब्रम्हे, डी के राहंगडाले,भास्कर यादव, उगेश कुमार साहू,हेमंत कुमार शर्मा,चंद्रमणी मालाधरे, धनेश कुमार बघेल,पीताम्बर दास मानिकपूरी आदि उपस्थित रहे।