रानी पद्मावती संगठन की बैठक में हुई चर्चा,राम और श्याम की नगरी रही है आरंग- रानू
रानी पद्मावती संगठन की बैठक में हुई चर्चा,राम और श्याम की नगरी रही है आरंग- रानू
आरंग
आरंग की रानी पद्मावती महिला संगठन की महिलाओं ने बैठक रखा। जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा परिचर्चा की गई। साथ ही रविवार को आरंग में निकली अक्षत कलश यात्रा पर समीक्षा करते हुए संगठन के अध्यक्षा रानू ध्रुव ने कहा आरंग बहुत ही प्राचीन और धार्मिक-पावन नगरी रही है। यहां त्रेता में वनवास काल में भगवान श्रीराम और द्वापर में महादानी राजा मोरध्वज की परीक्षा लेने भगवान श्रीकृष्ण का आगमन हुआ था।
इस मायने से यह नगर व समस्त नगरवासी बहुत ही सौभाग्य शाली है।जो एक ऐसे नगरी में निवास करते है। जहां भगवान श्रीराम और श्याम का आगमन हुआ हो। बैठक में अन्य महिलाओं ने भी बारी बारी से अपने अपने विचार रखते हुए संगठन की आगामी कार्य योजना पर बात रखी। ज्ञात हो कि रविवार को अक्षत कलशयात्रा में रानी पद्मावती संगठन की महिलाओं व पीपला वेलफेयर फाउंडेशन ने साथ मिलकर बढ़ चढ़कर भाग लिया था।इस मौके पर बड़ी संख्या में रानी पद्मावती महिला संगठन की महिलाओं और पीपला फाउंडेशन के सदस्यों की उपस्थिति रही।