कोदोबतर वॉलीबॉल डे नाइट प्रतियोगिता में भिलाई ने बारुका को फाइनल में हराकर ट्राफी पर किया कब्जा - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

कोदोबतर वॉलीबॉल डे नाइट प्रतियोगिता में भिलाई ने बारुका को फाइनल में हराकर ट्राफी पर किया कब्जा

 कोदोबतर वॉलीबॉल डे नाइट प्रतियोगिता में भिलाई ने बारुका को फाइनल में हराकर ट्राफी पर किया कब्जा



गरियाबंद 

स्टार युवा क्लब कोड़ोबतर द्वारा डे नाइट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का रविवार रात को समापन हो गया। इस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में भिलाई की टीम ने बारुका B को लगातार 25- 9,15-10 के सेटों से हराकर प्रतियोगिता के फाइनल पर अपना कब्जा जमा लिया। भिलाई की टीम ने बहुत ही शानदार खेल दिखाते हुए गजब का प्रदर्शन किया। हालांकि बारुका बी ने भी आसानी से हार ना मानते हुए जमकर मुकाबला किया और उपविजेता रही। और वही तीसरे स्थान पर गरियाबंद सिटी स्पोर्ट्स क्लब रही, कोदोबतर स्टार युवा वालिबॉल क्लब के  मैदान में उपस्थित दर्शकों द्वारा भी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया जा रहा था।


राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विजेता टीम को नकद पुरस्कार दिया गया। इनमें भिलाई को प्रथम विजेता पुरस्कार के रूप में 11 हजार रुपए दुतीय पुरस्कार 5001 और तृतीय 1100 नकद राशि पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मैच में शानदार रेफरशीप की भूमिका निभाने बाले सरगी और गरियाबंद से  देकर  रेफ़री को सम्मानित किया गया


छोटे कस्बे में इतनी शानदार प्रतियोगिता पहली बार देखी


पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए ग्राम प्रमुख ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से ग्रामीण अंचल के खिलाड़ियों का मनोबल तो बढ़ता ही है। साथ ही आगे आने में सहायता मिलती है। मैं खिलाड़ियों की हमेशा मदद करने के लिए तत्पर रहूंगा।  ने  कस्बे में मैंने पहली बार इतनी शानदार प्रतियोगिता देखी है और हमेशा क्षेत्र में सभी अच्छे कार्यों के लिए मैं हमेशा सहायता करने के लिए तैयार हूं। आगामी कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने और हर संभव मदद करने का सभी को भरोसा


इस मौके पर-मुख्य अतिथि नाजमा खान जनपद सदस्य .श्रीमती मथुरा ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत कोदोतर श्रीमती प्रेमीन यादव उपसरपंच ग्राम पंचायत कोदोबत्तर

विशिष्ट अतिथि – ग्राम प्रमुख श्री विजय ध्रुव,भगवान सिंह ठाकुर ,चुरावान जांगडे,सोमलल ध्रुव,गैंदराम ध्रुव, सुमार ध्रुव ,मोहित ध्रुव ,प्रह्लाद सिंह,राजेश भारद्वाज,भीखम,तरुण,महेत्तर , मनीराम, रजाऊ,संतोष,अनुज सभी के सहयोग व करकमलों द्वारा प्रारंभ हुआ, अध्यक्ष – लोमश यादव,उपाध्यक्ष – राजू विश्वकर्मा,सचिव – प्रभात,भूपेंद्र, कोषाध्यक्ष – यशवंत ध्रुव,संरक्षक – इतवारी ध्रुव,कप्तान -सोहन निषाद, उपकप्तान – डेविड ध्रुव।नेमी कोसे,कुपेश,गोलू,मोंटू, भोज, पंकज, नागेंद्र, टमेंद,लुकेंद्र,गोपाल, टेमन, गालो,दुर्गेश,प्रीतम,मनीष,देवेंद्र, कमलेश व सभी युवा साथी एवम समस्त ग्रामवासी कोदोबतर जिला गरियाबंद के सहयोग से यह आयोजन हो रहा है ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads