14 और 15 जनवरी अब सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण हो गए हैं-शास्त्री जी
14 और 15 जनवरी अब सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण हो गए हैं-शास्त्री जी
नवापारा (राजिम)
विगत अर्धरात्रि पश्चात 2 बजकर 44 मिनट पर सूर्य ने धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश किया है, अब सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण हो गए हैं और अब विभिन्न मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाएगी,ज्योतिष भूषण पण्डित ब्रह्मदत्त शास्त्री ने बताया कि यह एक ऐसी खगोलीय गणना है जिसका ज्योतिष शास्त्रीय विवेचन है, सूर्य एक राशि में एक महीने तक रहते हैं, इस मान से 12 राशियों के 12 सूर्य हुए, गणना के अनुसार सूर्य के धनु से मकर राशि में आने का समय हर साल करीब 20 मिनट बढ़ जाता है, इसलिए करी। 72 साल के बाद एक दिन के अंतर से सूर्य मकर राशि में आता है अब सूर्य के मकर राशि में प्रवेश का समय 14 और 15 जनवरी के बीच में होने लगा है, यह संक्रमण काल है, इस बार सूर्य ने मकर राशि में प्रवेश किया है इस पुण्य काल में स्नान, दान, पूजा पाठ का विशेष महत्व है, तिल, गुड़, खिचड़ी, घी, हल्दी, मूंग की दाल आदि द्रव्यों का दान करना चाहिए, पंडितों के मुख से संक्रान्ति का फल सुनना चाहिए और उन्हें पूजा करके नए संवत का पंचांग भेंट करना चाहिए, शास्त्री जी ने कहा कि संक्रांति जिन वस्तुओं को धारण करती है, उनकी हानि, व्यापारियों को पीड़ा , जहां से आती है वहां सुख और जहां जाती है और देखती है वहां कष्ट होता है, इस बार संक्रांति दक्षिण दिशा में नैरित्य की ओर घोड़े पर सवार होकर, हल्दी का लेपन करते हुए गई है, उसने काले वस्त्र पहने हैं, वृद्धा अवस्था में बैठी हुई है, मेष, वृष, मिथुन, कन्या व धनु राशि वालों को शुभ एवं कर्क, सिंह, तुला, वृश्चिक, मकर, कुम्भ व मीन राशि वालों के लिए अशुभ है