छत्तीसगढ़ की कांग्रेस पार्टी ने अपने वर्ष -2023 -के विधानसभा चुनाव में सत्ता रूपी क्रैश प्लेन को चलाने पायलट बुलवाया है---- संदीप शर्मा
छत्तीसगढ़ की कांग्रेस पार्टी ने अपने वर्ष -2023 -के विधानसभा चुनाव में सत्ता रूपी क्रैश प्लेन को चलाने पायलट बुलवाया है---- संदीप शर्मा
नवापारा राजिम/रायपुर....
भाजपा छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रवक्ता एवं भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष संदीप शर्मा ने वर्ष 2023 के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार और प्रदेश प्रभारी पद पर राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं वर्तमान छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट पर करारा व्यंग्य करते हुए कहा कि यह वही सचिन पायलट हैं जिन्होंने अपने राज्य में ही कांग्रेस की राज्य सरकार रूपी हवाई जहाज जिसमें स्वयं वह भी वरिष्ठ मंत्री के रूप में सवार थे उसे प्लेन को ही कई बार क्रेश करने की कोशिश किया, उक्त बातें एक बयान में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा ने कही। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस को अब अपने बागी नेताओं पर ही भरोसा रह गया है। जिन शैलजा के बागी तेवर से हरियाणा डूबा पहले उन्हें यहाँ बुलाया गया और फिर जिस पायलट से राजस्थान "क्रेश" हुआ ,उन्हें बुलाया गया है। छत्तीसगढ़ के बागियों सम्हाले अब अन्य राज्य के बागी बुलाये जा रहे हैं। इससे कांग्रेस के कुछ भी भला नही होगा
श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व तय कर लिया है कि वह प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं होंगे इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रवक्ता शर्मा ने कहा ,अब छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी बताएं कि उनकी आस्था सोनिया दाई पर है कि प्रभु श्री राम पर।
छत्तीसगढ़ के आम कांग्रेसियों का आस्था भांचा श्रीराम के साथ है अतः शीर्ष नेतृत्व द्वारा लगातार प्रभु श्रीराम के अपमान को देखते हुए कांग्रेस छोड़ देना चाहिए और श्रीराम के शरण मे चले जाना चाहिए।
अब तो यह भी सिद्ध हो गया कि 22 जनवरी को जब पूरा देश दीपावली मनाएगा, देश का कोना कोना दीपों की रौशनी से जगमग होगी तब कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन अंधकार में डूब रहेगा। राम मंदिर विरोधियों को एक अंतिम अवसर मिला था इसे भी इन्होंने खो दिया।
फोटो.. संदीप शर्मा प्रदेश प्रवक्ता एवं किसान मोर्चा अध्यक्ष भाजपा पार्टी छत्तीसगढ़