राष्ट्रीय युवा दिवस पर कोटा में निकाली गई 1258 फिट भव्य तिरंगा,रैली फूलों की पंखुडियों से जगह जगह हुआ स्वागत,, युवाओं में रहा खासा उत्साह - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

राष्ट्रीय युवा दिवस पर कोटा में निकाली गई 1258 फिट भव्य तिरंगा,रैली फूलों की पंखुडियों से जगह जगह हुआ स्वागत,, युवाओं में रहा खासा उत्साह

 राष्ट्रीय युवा दिवस पर कोटा में निकाली गई 1258 फिट भव्य तिरंगा,रैली फूलों की पंखुडियों से जगह जगह हुआ स्वागत,, युवाओं में रहा खासा उत्साह




कोटा

- स्वामी विवेकानंद जी की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी के उपल्क्ष्य पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोटा ईकाई के तत्वाधान में भव्य तिरंगा रैली एवं शोभायात्रा निकाली गई जिसका पूरे नगर में भव्य स्वागत किया गया l


स्वामी विवेकानंद जी की 161 वीं जयंती के अवसर पर कोटा नगर में स्टेशन से नाका चौक तक छात्र छात्रओ द्वारा 1258 फिट भव्य तिरंगे के साथ रैली निकाली गई l वंदे मातरम् भारत माता की जय के उद्घोष से पूरे नगर में देशभक्ति माहौल के बिच तिरंगे का सभी लोगों नें स्वागत करते हुए फूलों की वर्षा की l कोटा अग्रहरि समाज नें हटरी चौक के पास तिरंगे का सम्मान करते हुए फूलो की वर्षा की l

कोटा थाने के सामने टीआई एवं थाना स्टाफ द्वारा  तिरंगे को ससम्मान सलामी दी एवं फूलों की वर्षा की गई l

भव्य तिरंगा रैली का वेंकट अग्रवाल एवं अग्रवाल समाज द्वारा अग्रसेन भवन के सामने भव्य स्वागत किया l

इस आयोजन का उद्येश्य राष्ट्रध्वज के समक्ष सभी धर्म जाति दल से उपर उठकर "समरस भारत समृद्ध भारत" की सोंच को जनजन तक पहुंचाना है l

नाका चौक में विद्यार्थी परिषद के उद्बोधन पश्चात् कार्यक्रम का समापन हुआ इस भव्य रैली को सफल बनानें एनएसएस, एनसीसी, रेडक्रास, एबीवीपी , निरंजन केशरवानी महाविद्यालय के छात्र छात्राओं केसाथ नगर के स्कूली छात्र छात्राएं एवं शिक्षक , यवा व नगर के सम्मानित जन उपस्थित रहे l

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads