22 जनवरी को भव्य श्री राम मंदिर का उद्घाटन एवम मानस सतसंग का होगा आयोजन
22 जनवरी को भव्य श्री राम मंदिर का उद्घाटन एवम मानस सतसंग का होगा आयोजन
राजिम
समीपवर्ती ग्राम दूतकैंयां(खपरी) में 22 जनवरी, दिन सोमवार को शीतला मंदिर प्रांगण में नवनिर्मित श्री राम मंदिर में भव्य श्री राम दरबार की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित है,समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से निर्मित श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व अन्नप्राशन कार्यक्रम होगा इसके पश्चात भव्य कलश यात्रा निकाली जायेगी जो कि गाँव के सभी देव स्थलों का भ्रमण करते हुए वापिस श्री राम मंदिर में समाप्त होगी फिर आचार्य जी के मंत्रोच्चारण के साथ प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी,तत्पश्चात संगीतमय श्री राम कथा सतसंग का आयोजन होगा,इस संदर्भ में जानकारी देते हुए आयोजन समिति के दुर्गेश साहू एवम जितेंद्र यादव ने बताया कि इस अवसर पर तुलसी के राम मानस परिवार राजिम जिला गरियाबंद,जय कारी पाट मानस परिवार सिवनी अभनपुर,और ममतामयी महिला मानस परिवार अरौद धमतरी के संतों द्वारा मानस के विविध प्रसंगों पर संगीतमय प्रस्तुति होगी,उसके पश्चात भव्य भंडारा का आयोजन ग्रामवासियों के द्वारा किया जाएगा| नव निर्मित श्री राम मंदिर हेतु गाँव से बाहर अन्यत्र जगहों पर शासकीय सेवा कर रहे कर्मचारी घनश्याम साहू,तिजऊ राम साहू, मोहन साहू, पवन कुमार साहू, श्रवण कुमार साहू एवम एन के कंसट्रसन बागबाहरा का मंदिर निर्माण में विशेष सहयोग रहा है इसी कड़ी में गणेश्वर साहू, मदन साहू, बोधन साहू,आनंद राम साहू,शोभित साहू,मोहन ध्रुव,बिरझू ध्रुव,रामावतार यादव,गोपीचंद साहू,चंद्रशेखर साहू, लखन लाल साहू, उत्तम साहू, तुका राम साहू सहित बिहान ग्रुप की सभी महिलाओं एवम समस्तग्रामवासी विशेष योगदान देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में युद्ध स्तर पर लगे हुए हैं|