गरियाबंद जिले से रेत का अवैध खनन व परिवहन दिन रात जारी, जिले मे पदस्थ जिला प्रशासन अधिकारी व खनिज विभाग के अधिकारी कार्यवाही करने मे उदासीन,
गरियाबंद जिले से रेत का अवैध खनन व परिवहन दिन रात जारी, जिले मे पदस्थ जिला प्रशासन अधिकारी व खनिज विभाग के अधिकारी कार्यवाही करने मे उदासीन
सरकारी खजाने मे मिलने वाली करोड़ो रूपये का रायल्टी को लगा गये चूना
गरियाबंद
जिले से रेत का अवैध खनन परिवहन रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं साथ हीं राजिम से होते बेधडक भीड़ भाड़ इलाके से होते रायपुर राजधानी की ओर तेज रफ्तार से रेत से भरे ओवर लोडिंग व बिना ढ़के हाइवा दौड़ते नजर आते है जो जिले मे पदस्थ जिला प्रशासनिक अधिकारी व जिम्मेदार खनिज विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कार्यवाही करने मे उदासीन रहे साथ हीं कोरोना काल से लेकर आज तक भी जिले मे बैठे उच्च पद मे पदस्थ कलेक्टर व जिम्मेदार खनिज विभाग के अधिकारी जो बर्षो से पदस्थ खनिज विभाग के अधिकारी हैं जो क्षेत्र मे रेत अवैध खनन व परिवहन करने वाले ठेकेदारों पर कार्यवाही करने मे विफल रहे साथ हीं आज तक करोडो रूपये सरकार को मिलने वाली रायल्टी बतौर राशि को अवैध परिवहन के चलते सरकारी खजाने रायल्टी देने से विफल रहे।
आपको बता दे कि जिले मे पदस्थ खनिज विभाग के अधिकारी बर्षो से पदस्थ हैं जो जिले मे अवैध रेत खनन व परिवहन पर कार्यवाही करने मे विफल रहे औऱ जिले मे जहां तहा दिन रात रेत का अवैध खनन परिवहन बढ़ा हैं जो आज तक कार्यवाही दिखावे मात्र कार्यवाही से अवैध कार्य करने वाले ठेकेदारों का हौसला बढ़ा औऱ बिना डर भय से रायल्टी चोरी करने मे लगे हुए हैं।