ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेंद्र मगरलोड में मकर संक्रांति पर जिला स्तरीय डॉक्टर स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेंद्र मगरलोड में मकर संक्रांति पर जिला स्तरीय डॉक्टर स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन

ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेंद्र मगरलोड में मकर संक्रांति  पर जिला स्तरीय डॉक्टर स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन



 *हम भगवान नहीं धरती के संवेदनशील इंसान है -- डॉक्टर कौशिक*  


मगरलोड 

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवाकेंद्र मगरलोड में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर जिला स्तरीय डॉक्टर स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । अतिथियों के अभिनंदन पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ तत्पश्चात संस्था के भाई बहनों की ओर से एक लघु नाटिका व सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया  जिसमें डॉक्टर एवं मरीज के परिजन के बीच संवाद के माध्यम से बहुत ही भावनात्मक दृश्य उपस्थित किया गया ।











कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.यू.एल.कौशिक डी.एम.ओ. (जिला हॉस्पिटल धमतरी) ने अपने उद्बोधन  में कहा कि लोग डॉक्टर को धरती के भगवान कहते हैं लेकिन हम लोग भगवान नहीं,  एक संवेदनशील इंसान है जो  कि लोगों के दुख दर्द को समझते हुए उन्हें स्वास्थ्य लाभ देने का प्रयास करते हैं। उन्होंने माउंट आबू के अनुभव को बताते हुए कहा कि भौतिकता के इस व्यस्ततम जीवन से विचलित मन को यदि शांति चाहिए तो उसके लिए एक बार जरूर मधुबन (माउंट आबू)  जाने का प्रयास करें ।



 कार्यक्रम में जिले से डॉ राकेश सोनी ( हड्डी रोग विशेषज्ञ जिला हॉस्पिटल धमतरी), डॉ.प्रदीप साहू ,( प्रदीप हॉस्पिटल कुरूद), डॉ प्रीति साहू (SMC हॉस्पिटल धमतरी ), डॉ राकेश सोनी ( होम्योपैथी स्किन स्पेशलिस्ट धमतरी), डॉ. विकास गुप्ता( हड्डी रोग विशेषज्ञ धमतरी), डॉ भूपेंद्र सोनी ( होम्योपैथी चिकित्सक धमतरी), डॉ. पुनीत गोस्वामी (आयुष्मान हॉस्पिटल नयापारा), डॉ. सी.एल.साहू ( बाल गोपाल हॉस्पिटल धमतरी), डॉ.शारदा ठाकुर(बी एम ओ मगरलोड), डॉ. टी .आर ध्रुव (जिला हॉस्पिटल धमतरी ), डॉ. आर एस यादव ( हॉस्पिटल संबलपुर), डॉ सी एल साहू (शिशु रोग विशेषज्ञ धमतरी), डॉ.ज्ञानेश्वरी साहू ( हॉस्पिटल सिर्रि), dpm मैडम धमतरी, सभी ने अपने उदबोधन में माउंट आबू के अनुभव को शेयर करते हुए कहा कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्थान निश्चित रूप से इंसान को तन और मन की शांति देने वाली अंतरराष्ट्रीय स्तर की एक बड़ी संस्था है ।  यहां का वातावरण एवं प्राकृतिक दृश्य बड़ा ही मनोरम  और सबको सुख देने वाली है । यह पवित्रता की धारणा को परिपक्व को कराने वाली एक महान संस्था है जो दादियों और बहनों, की विशेष जिम्मेदारी पर संचालित है।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े हरीश भाई (प्रदीप हॉस्पिटल कुरूद), मनोज भाई (स्वास्थ्य केंद्र मगरलोड),नोहर साहू ( सिंगपुर मगरलोड) , डॉ हरि विनायक  सिंन्हा(सरगी मगरलोड), डॉ पुरुषोत्तम सिन्हा ( राजपुर), डॉ भोला साहू भैंसमुंडी मगरलोड, 

स्वास्थ्य विभाग मगरलोड के कर्मचारी के अतिरिक्त संस्था से जुड़े भाई बहने भी उपस्थित रहे । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजयोगिनी ब्रम्हाकुमारी सरिता दीदी (संचालिका धमतरी) ने कहा कि डॉक्टरों की त्याग, तपस्या और सेवा बेमिसाल होती है ,सेवा के समय इनका ना कोई परिवार होता है ना कोई फंक्शन, सब कुछ का त्याग कर देते हैं। जब कोई इंसान किसी भी तरह से कोई ना कोई रोग से पीड़ित होता है तब उन्हें दुनिया की कोई चीज, कोई भी बात अच्छी नहीं लगती । उस समय उन्हें भगवान से भी ज्यादा डॉक्टर याद आते हैं इसीलिए डाक्टर को धरती का भगवान की दर्जा देते हैं । कार्यक्रम में संस्था से जुड़े सैंकड़ों भाई बहन उपस्थित थे । अंत में सेवाकेंद्र संचालिका मगरलोड बीके अखिलेश दीदी ने समस्त अतिथियों को संस्था की ओर से सौगात के रूप में स्मृति चिन्ह भेंटकर आभार व्यक्त किया। मकर संक्रांति के अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित माताओं व बहनों को भी तिलक लगाकर सौगात भेंट किया किया गया। कार्यक्रम का संचालन  भ्राता आत्माराम साहू (व्याख्याता) ने किया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads