आध्यात्मिक समाचार
ई पेपर
ब्रह्माकुमारीज़ दुर्ग द्वारा गणतंत्र दिवस व हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम आयोजन
शुक्रवार, 26 जनवरी 2024
Edit
ब्रह्माकुमारीज़ दुर्ग द्वारा गणतंत्र दिवस व हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम आयोजन
दुर्ग
राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी शोभा बहनजी (संचालिका दुर्ग सेवा केंद्र, छत्तीसगढ़) ने 26 जनवरी को 75 वे गणतंत्र दिवस एवम हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम का आयोजन हुआ जो समीप ग्राम गनियारी में मनाया गया जिसमे हल्दी कुमकुम के आध्यात्मिक रहस्य के बारे में संक्षिप्त रूप में बताया गया। इसमें ग्राम गनियारी के सरपंच एवं विभिन्न पांचों के साथ साथ लगभग 80 माताएं और 50 बच्चों ने लाभ उठाया। सभी को बाबा के घर से उपहार एवम टोली प्रदान की गई।
Previous article
Next article