दिव्यांगों के आत्मीय अभिनंदन से अभिभूत हुए आरंग विधायक खुशवंत
दिव्यांगों के आत्मीय अभिनंदन से अभिभूत हुए आरंग विधायक खुशवंत
आरंग
अमर ज्योति दिव्यांग कल्याण संघ के द्वारा कोटवार भवन आरंग में लुइस ब्रेल का जन्म दिवस केक काटकर धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने लुइस ब्रेल को मसीहा बताते हुए माल्यार्पण कर नमन किया एवं कहा कि दिव्यांग भाइयों के आत्मीय स्वागत से वे अभिभूत है साथ ही उन्होंने हर क्षेत्र में सहयोग करने का आश्वासन देते हुए आयोजन की प्रशंसा की और सबका उत्साह बढ़ाया, इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा सालिक साहू, पार्षद ध्रुव कुमार मिर्धा, के के भारद्वाज, डॉक्टर संदीप जैन, मंडल अध्यक्ष अभिषेक राजा तंबोली, मंडल अध्यक्ष समोदा नंद साहू, मंडल महामंत्री देवनाथ साहु, सभापति जनपद पंचायत गोविंद साहू एवं अनिल सोनवानी,विनोद साहू युवा शक्ति प्रमुख की उपस्थिति रही इस अवसर पर दिव्यांग संघ अध्यक्ष मिलाप दास मानिकपुरी ने प्रेरणा गीत *इतनी शक्ति हमें देना दाता* का गायन किया तथा दृष्टि बाधित प्रकाश खेलवार ने लुइस ब्रेल सम्मान गीत गाया वहीं उपाध्यक्ष जनक लोधी को खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। तिल्दा विकासखंड से छात्र देवयांशु नायक एवं टीम ने आशको पेड, वादन गायन प्रस्तुत किया, जबकि दृष्टि बाधित धनंजय तारक दिव्यांग छात्रावास भिलाई से वादन की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अरविंद वैष्णव के द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम में विशेष दिव्यांग शिक्षक गार्गी पांडे रायपुर, बीआरपी रायपुर महिमा जोसेफ एवं बीआरपी तिल्दा सुविधा सिंह, विशेष शिक्षक लोकेश साहू एवं शिक्षक महेंद्र पटेल ,सीमा भांडेकर के साथ-साथ विक्रम परमार, राजू ओगरे, डेरहा बंजारे, बसंती चंद्राकर, संतोष चंद्राकर, शेखर साहू, रमन सोनी, सुभाष बंजारे, भुवनेश्वर धीवर ,विजेंद्र दास कबीर कल्याण आश्रम भिलाई,रवि बंजारे आदि व दिव्यांग जन पोषण साहू, पुरुषोत्तम हिरवानी,सालिक साहू, सविता साहू, खिलेश्वरी चंद्राकर, केकती साहू, नरेंद्र गिलहरे, आशीष शर्मा, नरसिंह धीवर, ताराचंद साहू, कला लहरी, बलराम वर्मा,मधु मालती मानिकपुरी आदि विविध गांव से आए हुए दिव्यांग जनों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।संघ अध्यक्ष मिलाप दास ने सभी का आभार व्यक्त करते हुवे अनुभाग ,जनपद पंचायत व शिक्षा विभाग के प्रति भी सहयोग के लिए आभार माना।