*बेढ़ने सिंगरौली से श्रीराम भक्तों ने अयोध्या पहुचाया 51 किलो घी*
*बेढ़ने सिंगरौली से श्रीराम भक्तों ने अयोध्या पहुचाया 51 किलो घी*
*अयोध्या के महापौर ने श्रीराम भक्तों का दिया सम्मान*
बेढन सिंगरौली
मर्यादा पुरषोत्तम भगवान श्री रामचन्द्र जी की जन्मभूमि अयोध्या में श्रीराम मंदिर बनने की खुशी भारतवर्ष के ही नहीं अपितु दुनिया के कौने कौने में है प्रसन्नता भी ऐंसी की जिनसे जो भी दान बन रहा है वह तन मन धन से समर्पित होकर दान कर रहा है इसी कड़ी में देश के ह्रदय प्रदेश मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के बेढन से श्री रामभक्तों ने अयोध्या ले जाने 51 किलो घी अपने हाथों से घर मे निकालकर पूर्ण शुद्धि के साथ वाहन से अयोध्या पहुचाया जहाँ अयोध्या के महापौर ने श्रीराम भक्तों को सम्मान दिया और श्रीराम मंदिर जी मे देशी घी का दान स्वीकार किया।
सभी के आराध्य प्रभु श्रीराम की कृपा से श्री राम हिंदू उत्सव समिति बैढ़न जिला सिंगरौली से ने 51 किलो शुद्ध घी एकत्रित किया और 30 दिसंबर दिन शनिवार को श्री राम नगर कॉलोनी बैढ़न से बड़े हनुमान मंदिर होते हुए वाहनों द्वारा अयोध्या धाम के लिए श्रीराम भक्तों की टोली रवाना हुईं अयोध्या में महापौर गिरीश त्रिपाठी के सहयोग से विश्व हिंदू संगठन के क्षेत्रीय संगठन मंत्री गजेंद्र जी विश्व हिंदू संगठन के संयुक्त मंत्री कोटेश्वर जी भंडार गृह के चंपक जी की उपस्थिति में भंडार गृह में 51 किलो घी दान किया
अयोध्या धाम के महापौर गिरीश त्रिपाठी द्वारा यह ज्ञात हुआ कि मध्य प्रदेश से पहली बार ही सामग्री आई है साथ ही महापौर ने प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री मोहन यादव को शुभकामनाएं दी ओर बेढन सिंगरौली वासीयो को धन्यवाद व शुभकामनाएं दी बेढन सिंगरौली से अयोध्या घी लेकर गए समिति के अजीत जैन आशीष नामदेव सोनू नामदेव शिव मंगल साहू ने कहा कि हमारा जीवन धन्य हो गया हमने प्रभु श्रीराम जी की जन्मभूमि के दर्शन किये तो एक अलग ही आत्मशांति की अनुभूति हुई वहां जिस तरह श्रीरामभक्तो ने सम्मान दिया वह प्रशंसनीय है।
अयोध्या का भ्रमण करते हुए मंदिर में लगने वाले पाषाण के खाम्बो का छूकर अपने आप को सौभाग्यशाली समझा
*जैन समाज कराएगी पांच से दश हजार लोगों को प्रतिदिन निःशुल्क भोजन*
श्रीरामभक्तों ने भगवान् आदिनाथ जैन मंदिर के संरक्षक स्वामी रवींद्र कीर्ति जी के दर्शन किये उन्होंने बताया कि जैन समाज के द्वारा15 तारिख से 25 तारिख तक भंडारे का आयोजन किया जाऐगा, 5 से 10 हजार लोगों के निःशुल्क भोजन की व्यवस्था रखी गई है