खरोरा मे कुम्हार समाज दीया बनाने में दिन लगा हुआ है वही 22 तारीख की तैयारी
खरोरा मे कुम्हार समाज दीया बनाने में दिन लगा हुआ है वही 22 तारीख की तैयारी
भरत कुम्भकार /खरोरा
अयोध्या मे श्री राम भगवान के जन्म स्थल पर 22जनवरी को भव्य समारोह आयोजित कर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होना है जिसके लिए देश भर मे राम भक्तों द्वारा अपने ढंग से इस एतिहासिक पल को संजोकर उत्सव के रुप मे मनाने की तैयारी में लग गये वही देश के प्रधान नरेंद्र मोदी द्वारा इस अवसर पर देशवासियों अपने अपने घरों मे दीप जलाकर इसे दिवाली की दिपोत्सव मनाने की अपील की दिया की कमी न हो इसे लेकर कुम्हार समाज दीया बनाने में दिन लगा हुआ है वही कुम्हार समाज को चिंता भी सता रही उनकी मेहनत की जगह चीन व बाजार मे बिक रहे अल्टीफिसियल दिया न ले ले ।
22जनवरी को अयोध्या मे भगवान राम के नव निर्मित भव्य मंदिर मे प्राण प्रतिष्ठा होना है जिसे लेकर राम भक्तों व हिन्दु संगठन से जुड़े लोगों के द्वारा इस दिन को एतिहासिक बनाने में लगें हुए है वही देश प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी
द्वारा इस ऐतिहासिक पल को दिवाली की तरह घर मे दिये जलाकर मनाने के अपील के बाद अर्थिक रुप से कमजोर कुम्हार समाज राम भक्तो को दिये की कमी न हो दिन रात एक रात एक करके दिये बनाने लगे हुए है कुम्हार समाज के अध्यक्ष हितेंद्र पाध्याय ने बताया कि हमें खुसी है कि देश के यशस्वी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी इस अवसर को एतिहासिक बनाने दिपोत्सव को चुना जिसके चलते हमारे समाज के लोगों के द्वारा दिये की कमी न हो इसका ख्याल रख कर दिन रात मेहनत करके दियें के निर्माण मे लगे है राम भक्तों को समाज कि तरफ से अपील करते है मिट्टी से बने दियें का उपयोग करे ताकि कुम्हार परिवार के गरीब परिवार को थोडा राहत मिल सके वही भाजपा के मंडल अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर ने आम लोगों से अपील की है कुम्हार समाज द्वारा बने मिट्टी के दियें का उपयोग करे जिला पंचायत रायपुर के पुर्व उपाध्यक्ष नवीन अग्रवाल ने भी राम भक्त परिवारों से अपील की है कि वे चीन मे बने व अल्टीफिसियल दियें का उपयोग न करके मिट्टी के दियें का उपयोग करे ।