,*केबिनेट बैठक में डीए देकर कर्मचारी जगत को संदेश दे राज्य सरकार--वीरेन्द्र नामदेव* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

,*केबिनेट बैठक में डीए देकर कर्मचारी जगत को संदेश दे राज्य सरकार--वीरेन्द्र नामदेव*

 ,*केबिनेट बैठक में डीए देकर कर्मचारी जगत को संदेश दे राज्य सरकार--वीरेन्द्र नामदेव*



रायपुर 

छत्तीसगढ़ शासन में भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को वरिष्ठ कर्मचारी नेता राज्य कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ के पूर्व प्रांताध्यक्ष तथा भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने सोशल मीडिया एक्स में मुख्यमंत्री  के साथ वित्त मंत्री ओ पी चौधरी को टैग कर पोस्ट में कहा है कि आज 24 जनवरी को होनेवाली केबिनेट में डीए/ डीआर देने हेतु निर्णय लेकर सन्देश दीजिए और नए साल की तोहफा देकर कर्मचारी जगत को खुशी दे सरकार।


जारी विज्ञप्ति में छत्तीसगढ़ राज्य पेंशनर्स फेडरेशन के प्रदेश संयोजक वीरेन्द्र नामदेव ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली सरकार से कहा है कि मोदी गारंटी वाली विधान सभा चुनाव 2023 के भाजपा के संकल्प पत्र (घोषणा पत्र) में कहा गया है कि केंद्र के समान राज्य के कर्मचारियों को डीए देंगे परंतु विष्णु देव साय सरकार की कर्मचारियों और पेंशनरों को डीए डीआर देने के मामले में एकदम चुप्पी कर्मचारी जगत की चिन्ता में इजाफा कर दिया है और कहने लगे है कि भूपेश सरकार के जाने के बाद इस सरकार से बहुत उम्मीद थी कि अब डीए डीआर के किए इंतजार तुरंत खत्म होगा परंतु सभी की आशाएं धरी की धरी रह गई है। इसलिए अब आज 24 जनवरी बुधवार की केबिनेट पर सबकी नजर लगी है उन्होने उम्मीद जाहिर किया है कि केबिनेट में निर्णय लेकर भाजपा सरकार नए साल 2024 का तोहफा देकर कर्मचारी हितैषी सरकार होने का कर्मचारी जगत को संदेश देने का काम जरूर करेंगे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads